Bilaspur News: Painful death occurred suddenly due to electric shock, cooler became fatal while pouring water!
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिजली करंट से 13 साल के छात्र की मौत हो गई। वह बिजली बंद होने पर कूलर में पानी डाल रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई और वह करंट की चपेट में आ गया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार जूना बिलासपुर किला वार्ड निवासी रबिश पांडेय मीडिया कर्मी है। उनका बेटा पार्थ उर्फ शिवांश पांडेय सातवीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार की शाम रबिश ऑफिस चला गया। इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी और बेटा घर में थे।
बताया जा रहा है कि घटना देर शाम करीब सात बजे की है। घर में लाइट गुल थी, जिस पर शिवांश कूलर में पानी डाल रहा था। तभी अचानक लाइट आ गई और वह पानी डालते समय करंट की चपेट में आ गया। उसकी मां ने देखा, तब वह जमीन में बेहोश पड़ा था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
जिस समय शिवांश करंट की चपेट में आया, तब उसकी मां घर में संध्या आरती कर रही थी। दीपक जलाने के बाद अचानक उनकी नजर पड़ी, तब शिवांश कूलर के पास जमीन में बेहोश पड़ा था। उसे देखकर वह घबरा गई और आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।
कूलर में पानी डालते समय अचानक लगा करंट
यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना बिलासपुर की है. जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय छात्र कूलर में पानी डाल रहा था, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. परिजन बच्चे को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.
बिलासपुर में हाइवा ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर
उधर बिलासपुर में 30 श्रद्धालुओं से भरी मिनी ट्रक छोटा हाथी को सामने से आ रही हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी है. टक्कर की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे में घायल हुए कुछ लोगों को को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. इसके अलावा 20 घायल को सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है. यह दुर्घटना रतनपुर-बेलगहना मार्ग पर हुई.
अन्य दुर्घटनाएं
इसके अलावा बीते दिन कवर्धा में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ था. जिसमें 18 से ज्यादा लोगों की मरने की खबर सामने आई थी. यह हादसा पिकअप के पलटने के कारण हुआ था, जिसमें लगभग 36 सवार थे. पिकअप करीब 30 फीट नीचे खाई में गिर गई जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ था. साथ ही साथ बता दें कि जशपुर के बगीचा थाने के पास एक तेज रफ्तार से आ रहे हाइवा ने ऑटो को टक्कर मार दी थी, जिससे 2 की मौत हो गई थी और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.