Home Blog मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

0

Press conference of District Election Officer regarding counting of votes

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 8 विधान सभा क्षेत्र के मतगणना अपने अपने जिले के मुख्यालयों में होगी । इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।रायगढ़ जिले की चार विधानसभा रायगढ़ , लैलूंगा , खरसिया और धरमजयगढ़ के मतों की गिनती किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गढ़ उमरिया में होगी । जशपुर जिले के 3 विधानसभा क्रमशः जशपुर ,कुनकुरी और पत्थलगाव के मतों की गिनती जशपुर में होगी तथा सारंगगढ़ बिलाईगढ जिले के सारंगढ़ विधान सभा की मतगणना सारंगढ़ में होगी । तीनो जिले के डाक मतपत्रों की गिनती रायगढ़ में प्रातः 8 बजे से प्रारभ होगी । जशपुर और सारंगढ़ जिले में ईवीएम मशीनों की गिनती प्रातः 8 बजे चालू हो जायेगी । गर्मी और प्री मानसून बारिश को देखते हुए सभी तरह की व्यव्स्था की गई । पर्याप्त कूलर और पंखों के अलावा भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल , ओ आर एस और शरबत की व्यवस्था भी की गई है । मिडिया सेंटर बनाई गई है जहां समय समय पर मतों के आंकड़ों की घोषणा और पीआरओ के माध्यम से मीडिया कर्मियों को मतगणना सेंटर पर अवलोकन के लिए ले जाया जाएगा। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेय गोयल ने बताया की प्रातः 6 बजे स्ट्रांग रूम राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खुल जायेगा ।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here