Home Blog CG Jashpur Crime: छह आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म… शादी समारोह से...

CG Jashpur Crime: छह आरोपियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म… शादी समारोह से सहेली के साथ लौट रही थी, 13 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप,

0

CG Jashpur Crime: Six accused committed gang rape… 13 year old student was returning from a wedding ceremony with her friend, gang raped,

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में शादी समारोह से सहेली के साथ लौट रही छात्रा के साथ छह आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर जशपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपियों में चार नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Ro No - 13028/44

जानिए घटनाक्रम

जानकारी क मुताबिक, घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की है। पीड़िता बालिका के पिता ने 5 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जून को उसके गांव में शादी कार्यक्रम था। कार्यक्रम में उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ गई थी। कार्यक्राम में शामिल होने के बाद उसी रात 12 बजे दोनों पैदल अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में गांव का मनोज कुमार मिला जो अपने अन्य 2 नाबालिग साथियों के साथ नशे में वहां खड़ा था। पीड़िता और उसकी सहेली जो शंकरगढ़ (बलरामपुर) से आई थी, उसे तीनों आरोपी पकड़ने लगे। इसी दौरान पीड़िता कि सहेली वह से डरकर हाथ छुड़ाकर भाग गई। जिसके बाद तीनों लड़के पीड़िता नाबालिग को खींचते हुये जंगल की ओर लेजा रहे थे। इसी दौरान गांव के 2 लड़के जो मिर्ची खेती की रखवाली करने जा रहे थे, उनके द्वारा लड़की को ले जाने से मना किया गया। इस बात से नाराज आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट कर उन्हें वहां से भगा दिया। फिर तीनों आरोपी नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर जबरदस्ती बारी-बारी से दुष्कर्म किये। उसके बाद वहां प्रवीत पैंकरा अपने अन्य 2 नाबालिग साथियों के साथ पहुंचा और वो भी बारी-बारी से दुष्कर्म किये। घटना के बाद पीड़िता जैसे तैसे रात 3 बजे पीड़िता आरोपियों के चंगुल से छुटकर रोते हुये घर पहुंची और परिजनों को घटना कि जानकारी दी।

सभी आरोपी गिरफ्तार

मामले को एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और विशेष टीम का गठन आरोपियों को पकड़ने के लिए किया गया। टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए प्रवीत पैंकरा उम्र 21 साल, मनोज कुमार 24 साल निवासी सन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना में शामिल 4 अपचारी बालक को बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
मामले में संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जो टीम द्वारा निर्देशानुसार रात भर में पतासाजी कर आरोपीगण 1- प्रवीत पैंकरा उम्र 21 साल, 2-मनोज कुमार उम्र 24 साल निवासी सन्ना क्षेत्र को दिनांक 05.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, घटना में सम्मिलित शेष 04 अपचारी बालक उम्र क्रमशः 16 वर्ष 02 माह, 17 वर्ष, 17 वर्ष एवं 17 वर्ष 04 माह से घटना के संबंध में पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
विवेचना कार्यवाही, अभियुक्तों की पतासाजी में एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, स.उ.नि. जयसिंह मिर्रे चैकी पण्डरापाठ, प्र.आर. 128 प्रदीप लकड़ा, प्र.आर. 155 प्रवीण खलखो, आर. 92 विमलेष्वर एक्का, म.आर. सुनिति एक्का, न.सै. षिवषंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि
प्रकरण की संवदेनशीलता को देखते हुये 03 अलग-अलग पुलिस टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था, टीम द्वारा आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से सुबह तक गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी में सम्मिलित सभी अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।
एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि-“प्रकरण की संवदेनशीलता को देखते हुये 3 अलग-अलग पुलिस टीम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था, टीम द्वारा आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से सुबह तक गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी में सम्मिलित सभी अधि./कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here