Home Blog कठुआ में आतंकियों ने मचाया कोहराम गांव में घुसे, पानी मांगा, फिर...

कठुआ में आतंकियों ने मचाया कोहराम गांव में घुसे, पानी मांगा, फिर जो दिखा उस पर बरसा दीं गोलियां…

0

Terrorists created havoc in Kathua, entered the village, asked for water, then fired bullets on whoever they saw…

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों में आतंकी वारदातों में इजाफा हुआ है. इन आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं. आतंकियों ने इन हमलों में आम लोगों को निशाना बनाया है. ऐसा ही हमला आतंकियों ने मंगलवार शाम हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में किया. यहां दो हथियारबंद आतंकी सैदा सुखल गांव पहुंचे. यहां आतंकियों ने एक महिला से पानी मांगा, महिला को आतंकियों पर शक हो गया और पानी देने से इनकार कर दिया.
इसके बाद आतंकी ओंकार नाम के शख्स के घर पहुंचे और दरवाजे पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में ओंकार जख्मी हो गया. इसके बाद आतंकियों ने कई जगह पर फायरिंग की. यहां बाइक से जा रहे दंपति पर भी आतंकियों ने फायरिंग की, लेकिन वे किसी तरह से बच गए. इसके बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से निकल गए.
इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भी फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. इन आतंकियों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी के पास से एक एके राइफल और एक बैग बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकी की पहचान और उसके समूह का पता लगाया जा रहा है.

Ro No - 13028/44

आतंकियों ने बस पर की थी फायरिंग

जम्मू क्षेत्र में पिछले कुछ समय में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है. हाल ही में आतंकवादियों ने श्रद्धालुओं को शिव खोरी मंदिर से कटरा ले जा रही 53 सीट वाली एक बस पर पोनी इलाके में तेरयाथ गांव के पास रविवार को गोलीबारी कर दी थी. हमले के बाद बस खाई में जा गिरी थी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग जख्मी हो गए थे.

डोडा में भी मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ जारी है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के चतरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. अब तक 6 सुरक्षाबलों के जख्मी होने की खबर सामने आई है.

गांव में घुसकर पानी मांग रहे थे आतंकी

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सैडा सोहाल गांव में घुसने के बाद आतंकियों ने कुछ घरों से पानी मांगा। आतंकियों ने सैडा सोहल गांव में गोलियां भी चलाईं। आतंकवादी गोलीबारी में एक नागरिक बिटू को गंभीर चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
जिसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी कर दी। सूचना मिलते ही एसएचओ और एसडीपीओ की टीमें मौके पर पहुंच गईं। गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया।
हमले के बाद सुरक्षाबलों द्वारा अन्य आतंकियों को भी ढूंढने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है । उधर कठुआ जिला के पहाड़ी क्षेत्र बनी यहां पिछले माह आतंकियों का एक दल देखा गया था, अब उसके साथ लगते डोडा जिला की सीमा पर छत्रगलां में भी आतंकियों द्वारा सैन्य कैंप पर किए गए हमले से बाद पूरे बनी क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

सांबा से पैदल चलकर कठुआ पहुंचे थे आतंकी

सूत्रों ने बताया कि कल शाम कठुआ में हुए आतंकवादी हमले में दो पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल थे. वे महज चार घंटे पहले ही सांबा सेक्टर के रास्ते भारत में घुसे थे और लगातार पैदल चलकर कठुआ पहुंचे थे. खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि रास्ते में प्यास लगने पर इन आतंकियों एक गांव में पानी भी मांगा था.
उधर खुफिया सूत्रों के मुताबिक, यह भी पता चला है कि डोडा के भदरवा में सेना पर हुई गोलीबारी के मामले में पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना ने पिछले कई सालों से गायब रहे आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स को जिम्मेदारी लेने के लिए कहा है. इसके बाद आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर टाइगर्स के लेटरहेड पर बयान जारी करते हुए डोडा में हुए हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स के नाम कर दी.

धूल झोंकने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान

इस मामले की जांच में लगे खुफिया और सुरक्षा बलों के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ऐसे आतंकवादी संगठनों का नाम केवल अंतरराष्ट्रीय समुदायों की आंख में धूल झोंकने के लिए लेता है, जिससे उसके ऊपर कोई उंगली ना उठा सके. कश्मीर टाइगर्स नाम का यह आतंकवादी संगठन वास्तव में पाकिस्तान के आतंकवादियों का ही समूह है, जिसे केवल कश्मीर के नाम पर दिया गया है.

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन लगातार जम्मू में आतंकवादियों की घुसपैठ कर रहे हैं और इन आतंकवादियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि भारत में घुसते ही उन्हें कत्लेआम मचाना शुरू कर देना है. ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जिस दिन तीसरी बार शपथ ग्रहण कर रही थी, ठीक उसी दिन पाकिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस ने अपना मुखपत्र जारी किया था, जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि महमूद गजनवी की तर्ज पर भारतीय सम्राट पर लगातार हमले जारी रहेंगे. उसके बाद से पाकिस्तान के आतंकवादी समूह द्वारा लगातार हमले किए भी जा रहे हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here