उत्तर बस्तर कांकेर 13 जून 2024/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशन एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कांकेर के तत्वावधान में 14 जून को मातृ एवं शिशु अस्पताल अलबेलापारा में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम है और आप अनजाने में ही लोगों की जिंदगी बचा लेते हैं। रक्तदान करने से बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है। एक स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। उन्होंने उक्त शिविर में आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, युवक-युवतियों और कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक भागीदारी करें, जिससे जरूरतमंद लोगों को आसानी से रक्त उपलब्ध हो सके।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खरे ने बताया कि देश में हर दिन करीब 12 हजार लोगों की मौत खून न मिलने के कारण से होती है और खून की यह कमी रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों एवं सही जानकारी के अभाव में होती है। भारत शासन के अनुसार हर वर्ष तकरीबन 15 लाख यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है, लेकिन केवल 11 लाख यूनिट ब्लड ही उपलब्ध हो पता है। यानी 4 लाख यूनिट रक्त की कमी हर साल होती है। आपका दिया हुआ एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की जान बचा सकता है। रक्तदान करना पूरी तरह सुरक्षित है। इससे न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि ब्लड प्रेशर और शरीर का वजन भी नियंत्रित रहता है। रक्तदान से हृदय का कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कम रहता है। कई लोगों में भ्रांति है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है लेकिन यह सही नहीं है। रक्तदान करके हम दूसरों की जान तो बचाते ही हैं। नियमित रक्तदान से खून बनने की प्रक्रिया तेज होती है, अनेक प्रकार के जांच होने से शरीर की स्थिति का पता चलता है।
कौन कर सकता है रक्तदान?
जिसकी उम्र लगभग 18 से 65 के बीच हो, शरीर का वजन 40 किलोग्राम हो और हीमोग्लोबिन कम से कम 12.5 ग्राम होनी चाहिए। रक्तदान से पहले व्यक्ति के कुछ जांच करवाए जाते हैं। टेस्ट रिपोर्ट के हिसाब से ही तय होता है कि व्यक्ति रक्तदान कर सकता है या नहीं।
कौन रक्तदान नहीं कर सकता?
अगर आप हाई या लो ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित हो टीवी के मरीज हूं या सिकलिन की बीमारी हो तो ब्लड डोनेट नहीं कर सकते।