Home Blog नियद नेल्लानार योजना : कोयलीबेड़ा के मूल्यांकन शिविर में 80 हितग्राहियों का...

नियद नेल्लानार योजना : कोयलीबेड़ा के मूल्यांकन शिविर में 80 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन

0

Niyada Nellnar Scheme: 80 beneficiaries registered in the evaluation camp of Koylibeda

उत्तर बस्तर कांकेर, 14 जून 2024/कलेक्टर श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार नियद नेल्लानार योजना के तहत् आज ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण मूल्यांकन एवं पेंशन निवारण शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। समाज कल्याण की उप संचालक श्रीमती क्षमा शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में 80 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया, जिसमें 05 हितग्राही पेंशन हेतु पात्र पाए गए। वहीं 02 वृद्धजन हितग्राहियों को छड़ी प्रदान किया गया और 08 दिव्यांग मेडिकल प्रमाण-पत्र बनाया गया। शिविर में ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा के सरपंच, अन्य प्रतिनिधि एवं समाज कल्याण विभाग से प्र.सहा. अधीक्षक श्री आशीष देव शोरी, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध कोमलदेव चिकित्सालय से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. एल.के. देव, ई.एन.टी. विशेषज्ञ डॉ. विजय उसेण्डी, मेडिकल बोर्ड प्रभारी श्री एस.एन. शुक्ला, श्री मनीष जैन उपस्थित थे। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती शर्मा ने बताया कि अगले शिविर का आयोजन 24 जून को ग्राम पंचायत केसेकोड़ी, ग्राम गट्टाकाल में किया जाएगा।

Ro.No - 13207/159

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here