A blood donation camp will be organized on June 20 on the birth anniversary of revered leader Roshanlal Agarwal
समर्थकों, प्रशंसकों एवं आमजनों से अपील, भारी संख्या में करें रक्तदान: गौतम अग्रवाल
ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाना हमारी पहली प्राथमिकता
रायगढ़। हमारे शहर के लोकप्रिय पूर्व विधायक व श्रध्देय जननेता रोशनलाल अग्रवाल की जयंती के उपलक्ष्य में रायगढ़ रक्तवीर परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 20 जून 2024 गुरुवार को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर चौक रायगढ़ में सुनिश्चित हुआ है। उक्ताशय की जानकारी रायगढ़ रक्तवीर परिवार के सक्रिय सदस्य एवं जननेता रोशनलाल अग्रवाल के सुपुत्र गौतम अग्रवाल ने दी है।
सक्रिय युवा नेता गौतम अग्रवाल नेे बताया कि ब्लड डोनेट करने के प्रति जागरूकता लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। जो व्यक्ति ब्लड डोनेट करने से डरते है और अब तक कभी रक्तदान नही किया है। ऐसे लोगो को जागरूक कर ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित करना है। आगे बताया कि पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी रायगढ़ रक्तवीर परिवार द्वारा आव्हान किया जा रहा है कि पूर्व विधायक जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर रक्तदान करें। उनके समर्थकों, प्रशंसकों व आमजनों से अपील है कि रक्तदान के महत्व व उसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में रक्तदान करने 20 जून 2024 को अग्रोहा भवन, गौरीशंकर मंदिर चौक रायगढ़ पहुंचे। स्वेईच्छा से रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के साथ ही जन चेतना का कार्य करने का अवसर है। हमारे पूर्व विधायक जननेता रोशनलाल अग्रवाल द्वारा सदैव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना सहित रक्तदान करने की प्रेरणा देते थे। उनकी स्मरण करते हुए जन्म जयंती पर रक्तदान का कार्यक्रम करके सच्ची पुष्पांजलि अर्पित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी को जीवन दान मिलेगा। हम सब जानते है कि रक्त किसी कृत्रिम तरीकों से नही बनाया जा सकता है सिर्फ हमारे शरीर से ही रक्तदान करने से उपलब्ध होता है। रक्तदान करने से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। किसी को नवजीवन देकर जो आत्मिक आनन्द मिलता है, उसका न तो कोई मूल्य आंका जा सकता है नही उसे शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है।
गौतम अग्रवाल ने आमजनों, समर्थकों व प्रशंसकों से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी सुहागिन को विधवा होने से बचा सकता है। किसी वृद्ध माता-पिता को बेसहारा होने से बचा सकता है। किसी का खिलता यौवन असमय किसी काल कलवित होने से बच जायेगा। आप सब आने वाली नई पीढ़ी के लिए हमेशा उदाहरण एवं प्रेरणा के स्रोत बन सकते हो। अतएव आइए! हम सब मिलकर भारी संख्या में रक्तदान करें।