Chief Minister Sai inaugurated and laid the foundation stone of development works worth Rs 25.67 crore
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली /- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुंगेली जिले के ग्राम फरहदा में भक्त माता कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों को लगभग 25 करोड़ 67 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने ग्राम पा. खम्हरिया में 1.89 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित 33/11 व्ही सब स्टेशन, ग्राम कंतेली में 1.87 करोड़ रूपए की राशि से निर्मित 33/11 के. व्ही सब स्टेशन और आगर व्यपवर्तन योजना के तहत 19 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपए की लागत से निर्मित 15 माईनर नहर में सी.सी. लाईनिंग व स्ट्रक्चरों के जीर्णाेद्वार के कार्यों का लोकार्पण किया।इसी तरह 01 करोड़ 37 लाख 71 हजार रूपए की लागत से नवागढ़ चौक से खैरवार बायपास रोड में 06 किलोमीटर तक एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट संस्थापन कार्य, 34 लाख 35 हजार रूपए की लागत से देवरी से खेढ़ा कालोनी में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाईट संस्थापन कार्य, शासकीय हाईस्कूल फुलवारी एफ., जोता, भटगांव तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल खुड़िया, बैगाकापा, सुकली, देवरहट, मनोहरपुर, नगर पालिका मुंगेली, पदमपुर, जरहागांव, सिलतरा, लौदा और बैतलपुर में प्रत्येक में 07 लाख 63 हजार रूपए की राशि से कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वाणिज्य, उद्योग, श्रम एवं जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवागंन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, साहू समाज के पदाधिकारीगण, प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।