Home Blog अवैध परिवहन मामले में राजस्व, वन विभाग ने किया गाड़ी जप्त,‌ हितग्राहियों...

अवैध परिवहन मामले में राजस्व, वन विभाग ने किया गाड़ी जप्त,‌ हितग्राहियों का आरोप ठेकेदार नहीं किया इस तेंदूपत्ता भुगतान

0

Revenue and forest department seized the vehicle in illegal transportation case, beneficiaries alleged that the contractor did not pay for the tendu leaves

तेंदूपत्ता पर ठेकेदारों की नजर , जिम्मेदारों की निगरानी बाद भी ऐसे मामले आना चिंताजनक हितग्राही

Ro No- 13047/52

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में तेंदूपत्ता मुख्य स्रोत आमदनी का है। सभी पार्टियां के द्वारा चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणाएं हितग्राहियों को लिए करता है। जिनकी सरकार बनती है वह घोषणाओं को पूरा भी करते खासकर तेंदूपत्ता के मामले में इसी तेंदूपत्ता पर कुछ ठेकेदारों की नजर पड़ी है भारी मुनाफा कमाने पत्तों की चोरी और अवैध परिवहन पर जोर दे रहे हैं लगातार शिकायतों के बाद पिछले 17 जून 2024 को जिस तरीके से एक मामला निकाल कर आया बिना टीपी ले जाते एक वाहन को बीजापुर बस स्टैंड से जप्त किया गया‌। इससे साबित होता है कि पूर्व के जो शिकायतें है मिल रही थी, वह कहीं ना कहीं साथ साबित हो रही है परिवहन करने के लिए ठेकेदार अलग-अलग अटकांधे आजमाते हैं ताकि लोगों की नजर से छुपाकर गाड़ियां निकाल जा सके इस बार उनके मनसूबों पर पानी फिरन गया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं एक परिवहन गुप्ता ट्रांसपोर्ट नमक एजेंसी की गाड़ी में भरा हुआ तेंदूपत्ता गाड़ी में चाबी लगी पर गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर था फरार , सूत्रों से अवैध परिवहन की खबर होने पर पत्रकारों की टीम मौके श पर पहुंची और उसकी जानकारी राजस्व विभाग सहित वन विभाग को दिया तीन-चार घंटे बाद विभाग मौके पर पहुंचा और गाड़ी का जायजा लिया गाड़ी के संबंध में वाहन चालक की खोजबीन बाद नहीं मिले तो अपने ही कर्मचारी के माध्यम से गाड़ी को बांसागार ले जाया गया राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीजापुर जागेश्वर कौशल, बीजापुर तहसीलदार दुकालू राम ध्रुव, पटवारी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई हुई। बांसागार में तेंदूपत्ता बोरों की गिनती होने का उक्त वाहन में 140 बोरे मिले, गोदाम में रखकर गाड़ी को जप्त किया गया। इस पूरी संबंध में जब मैनेजर वर्क ट्रांसपोर्ट करने वाली गाड़ी मालिक से बात किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देना चालू किया इस पूरे मामले में एसडीएम बीजापुर प्रसाद पहना था कि जब गाड़ी की दस्तावेज सेट परिवहन करने वाले पत्तों का ट मांगा गया तो उपलब्ध नहीं हुआ या आगे ग्रुप परिवहन हो रहा था आगे की कार्रवाई भी बात किया जाएगा। वही इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आया है बंदेपारा मददेड समिति के 16 फडो में तेंदूपत्ता का पूरा नहीं होने की जानकारी मिला , सोमन पाली के फड मुंशी से बात मीडिया की टीम ने बात किया तो उनका साफ कहना ‌है की जिस तरीके से ठेकेदार ने पत्ता अस्थाई गोदाम में पहुंचते ही पेमेंट करने की बात कही थी पर पेमेंट नहीं किया। जिसके चलते जो अवैध परिवहन किया गया इस तेंदूपत्ता को रोका गया था पर ठेकेदार रात के अंधेरे की आड़ लेते हुए गाड़ी भर बिना टीपी के परिवहन कर रहा था बीजापुर पकड़ा गया यहां जानकारी हमें मिल रहा है, इस क्षेत्र के लोगों को 2021-22 का बोनस राशि भी चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण नहीं मिला। अब देखना होगा कि पूरे मामले में विभाग जिम्मेदार किस तरह कार्रवाई करेंगे इस पूरे मामले में दूसरी ओर इस तरह कितने ठेकेदार पूर्व में अवैध परिवहन किये अपने आप में ही सवाल इन दिनों बीजापुर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here