Home Blog एक महिला समेत तीन की मौत…छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब ने बरपाया कहर,

एक महिला समेत तीन की मौत…छत्तीसगढ़ में जहरीली शराब ने बरपाया कहर,

0

Three people including a woman died… Poisonous liquor wreaked havoc in Chhattisgarh,

कोरबा। छत्तीसगढ़ के जिस गांव में गांव वालों ने शराब बंदी करके रखी है, वहां जहरीली शराब पीने से तीन की मौत हो गई। पूरा मामला कोरबा के करतला विकासखंड के ग्राम कोटमेर की है। यहां जहरीली शराब पीने के चलते गांव की 50 वर्षीय महिला समेत दो पुरुषों की मौत हो गई। तीनों गांव में एक साथ शराब पी रहे थे और एक साथ तीनों ने दम तोड़ दिया। तीनों मृतक अलग-अलग परिवारों के थे। मामला करतला थाना क्षेत्र का है।
पूरी घटना कल दोपहर मंगलवार को 1:30 बजे के लगभग की है जिसका खुलासा कल देर शाम हुआ। कोटमेर गांव में रहने वाले बेदराम उम्र 44 वर्ष अपने घर से थोड़ी दूर पर एक मकान बना रहा था। मकान में उसके साथ रामसिंह उम्र 60 वर्ष भी काम कर रहा था। दोपहर लगभग डेढ़ बजे बेदराम, रामसिंह और पड़ोस में रहने वाली मालती बाई 50 वर्ष बेदराम के घर पहुंचे। तीनों ने एक साथ खाना खाया। इसके थोड़ी देर बाद तीनों की मौत हो गई। शाम को जब मालती बाई का पति चैतराम घर पहुंचा तो उसकी पत्नी घर में नहीं थी। वह बेदराम के निर्माणाधीन मकान के पास गया तो उसने तीनों को मृत अवस्था में देखा। चैतराम अपनी पत्नी को उठाकर अपने घर ले आया उसे खाट पर लेटा दिया। उसने घटना की सूचना गांव के सरपंच नीलांबर राठिया को दी। पुलिस को सरपंच ने अवगत कराया । गांव में तीन लोगों के मौत की सूचना मिलते ही करतला पुलिस बिना देरी किए घटना स्थल पर पहुंची। मामले की जांच शुरू की।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों से कई बिंदुओं पर पूछताछ एसपी ने की। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंची। उसने घटना स्थल से कुछ नमूनों को एकत्र किया। इसकी जांच लैब में कराई जाएगी।
पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लिया गया है। आज बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। गांव में तीन लोगों की मौत से सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना कैसे हुई इससे ग्रामीण भी खुद को अनजान बता रहे हैं।
वही मामले में एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से कहा कि शव का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा। घटना स्थल से मछली के अलावा कुछ अन्य खाद्यान्न मिले हैं। गिलास को जब्त किया गया है। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ro No - 13028/44

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मछली, चावल, एक पॉलिथीन में रखी गई कच्ची शराब और गिलास को जब्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि बेदराम के घर मकान का कार्य चल रहा था। तीनों ने एक साथ खाना खाया था। उन्होंने कच्ची शराब भी पी थी, जैसा कि घटना स्थल पर दिख रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मौत कच्ची शराब पीने से हुई है जो जहरीली होगी। वहीं पुलिस इस मसले पर ज्यादा बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि तीनों शव को जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा और वैज्ञानिक जांच के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

गांव में शराबबंदी, बाहर से ला कर पी रहे थे शराब

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम कोटमेर में शराबबंदी है। गांव में न तो शराब बनती है और न ही इसकी बिक्री होती है। ग्रामीणों को आशंका है कि बेदराम या रामसिंह ने किसी अन्य गांव से शराब खरीदकर लाया होगा, जिसे पीने के बाद तीनों की मौत हुई होगी। गांव के सरपंच नीलांबर राठिया के अनुसार अमृत महिला मालती के पति ने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी। जब वह मौके पर पहुंचा तो तीनों की मौत हो गई थी। खाट पर बेदराम और जमीन पर राम सिंह की लाश पड़ी थी। घटनास्थल पर पॉलिथीन में शराब चकना और मछली पड़ा हुआ था। सरपंच ने भी जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है।

जहरीली शराब से तीन की मौत

वहीं, दूसरी तरफ कोरबा जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमेर गांव में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से मालती बाई, राम सिंह और बेदराम की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन तीनों व्यक्तियों ने बेदराम के घर महुआ से बनी शराब पी थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जांच के बाद होगा खुलासा

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने से या विषाक्त भोजन करने से हुई, यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

SP ने दिया जवाब

कोरबा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों की मौत जहरीली शराब पीने से या विषाक्त भोजन करने से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

मालती का पति कहां गया था

जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का पति चैतराम किसी काम के सिलसिले में करतला गांव गया हुआ था। जब वो घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। उसके पड़ोसी के घर पर तीनों की लाश पड़ी मिली थी।

पति के होश उड़े

दरअसल, तीनों शराब पीने के साथ मछली भी खा रहे थे। जिसे देख पति के होश उड़ गए। घटनस्थल से महुआ शराब का पाउच, खाली गिलास, चखना के लिए कटोरी और तली मछली मिली है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इस घटना के बाद पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद मामला पहले से ज्यादा साफ हो जाएगा। हालांकि कयास यही लगाया जा रहा है कि, जहरीली शराब पीने की वजह से मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here