District level program organized on World Sickle Cell Day
विधायक श्री नेताम ने मरीजों को किया जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण
उत्तर बस्तर कांकेर 19 जून 2024/ विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के अंतर्गत आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कांकेर श्री आशाराम नेताम तथा कलेक्टर श्री नीलेश महादेव क्षीरसागर व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत ध्रुव उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री नेताम एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मरीजों को सिकलसेल जेनेटिक स्टेटस कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही जिला पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 93 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इस लक्ष्य को 2047 से पहले ही प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा। इस दिशा में तेजी से स्क्रीनिंग का कार्य और स्क्रीनिंग पश्चात जिन लोगों को इस रोग के उपचार की आवश्यकतानुसार उन्हें दवा, उपचार, परामर्श और सतत् सहयोग देने के लिए राज्य शासन दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव के द्वारा सिकल सेल रोग की रोकथाम एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई तथा उपस्थित आम नागरिकों से अपील की गई कि सभी सिकल सेल की स्क्रीनिंग कराकर रोगी निरंतर इसकी दवा लें।
कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सिकलसेल उन्मूलन अभियान प्रदेश व जिले के लिए महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने सिकलसेल के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सिकलसेल की स्क्रीनिंग के पश्चात् नियमित दवाई और सतत निगरानी आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि जिले में मलेरिया अब खत्म होने की स्थिति में है और इसी प्रकार सिकलसेल उन्मूलन अभियान के तहत सघन जांच कर इसके रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का पालन करते हुए इसके प्रभाव को कम कर सकते हैं। उन्होंने सिकल सेल उन्मूलन के लिए व्यापक रूप से स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविरों के आयोजन करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने सिकलसेल बीमारी और अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह बीमारी शत-प्रतिशत रोकी जा सकती है। इसमें जांच के पश्चात सभी व्यक्तियों को जेनेटिक कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे सिकल सेल की रोकथाम में मदद मिलेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 4 लाख 27 हजार 658 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 4 हजार 418 सिकल सेल वाहक एवं 455 सिकल सेल रोगी पाये गये हैं, जिनका नियमित उपचार चल रहा है एवं सिकल सेल रोगियों को हाइड्रोक्सीयूरिया एवं फोलिक एसिड की टैबलेट दी जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में कुल 03 लाख 38 हजार सिकल सेल जेनेटिक कार्ड वितरण किया जा चुका है एवं शेष व्यक्तियों का कार्ड वितरण जारी है। विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सिकल सेल जनजागरूकता एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सुमित अग्रवाल, सहायक आयुक्त श्री एल.आर. कुर्रे सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।