Home Blog प्रेमी को भाई बता ले जाती थी ससुराल फिर…लूटेरी दुल्हन का पर्दाफाश:...

प्रेमी को भाई बता ले जाती थी ससुराल फिर…लूटेरी दुल्हन का पर्दाफाश: शादी का झांसा देकर भोले-भाले लोगों को थी लूटती,

0

She used to take her lover to her in-laws’ house by telling him that he was her brother, then… the robber bride was exposed: she used to rob innocent people by giving them false promises of marriage,

भोले भाले लोगों को शादी का झांसा देकर धन ऐठने और शादी कर ससुराल से जेवर, नगदी लूटकर भाग जाने वाली लुटेरी दुल्हन और उसके तीन साथियों को ककवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने लूटे गए रुपए, जेवर, नशीली गोलियां तथा अन्य सामान बरामद किया है।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने लगभग 7 से 8 वारदातों को अंजाम दिया है। गिरफ्तार महिला पहले से शादीशुदा है, और पति को छोड़ प्रेमी और दो लोगों के साथ गिरोह बनाकर यह कार्य करती है।

Ro No - 13028/44

शादी कराने के झांसे में फंसा

ककवन थाना क्षेत्र के रहीमपुर, विषधन गांव निवासी देवेश सिंह ने बताया कि 10 वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। पत्नी की एक वर्ष के भीतर ही बीमारी से मृत्यु हो गई। तब से वह अकेले रह रहे थे। 15 दिन पूर्व, परिचित सर्वेश के माध्यम से दीपक तथा रजनीश उर्फ पंडित नामक युवक से संपर्क हुआ। जिन्होंने 70 हजार रुपए खर्च करने पर उसकी शादी कराने का झांसा दिया। जिस पर वह राजी हो गए।

रजनीश और पंडित ने उनको 8 से 10 दिन बाद चार पहिया गाड़ी लेकर सेंट्रल स्टेशन बुलाया। देवेश अपने पिता और दोस्त शिवम के साथ सेंट्रल स्टेशन पहुंचे, जहां उन्हें मुस्कान यादव और उसके प्रेमी राजकुमार साहू को लड़की और उसका भाई बता कर परिचय कराया गया।
इसके बाद रसूलाबाद के धनगढ़ बाबा मंदिर में उन्होंने फेरे और जयमाल पहनाकर शादी कर ली, और तय 70 हजार रुपए का भुगतान दीपक और रजनीश उर्फ पंडित को कर दिया। इसके बाद दुल्हन बनी मुस्कान और उसका कथित भाई राजकुमार देवेश के घर रहीमपुर आ गए।

आरोपितों के खिलाफ मुकदमा

पीड़ित देवेश ने बताया कि सभी रस्में पूरी करने के बाद रात में लगभग ढाई बजे मुस्कान और उसका कथित भाई राजकुमार साहू घर में रखा जेवर और लगभग 15 से 20 हजार रुपए लेकर दीवार फांदकर फरार हो गए। रात में देवेश की नींद खुली तो उन्होंने दुल्हन और राजकुमार को गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी पता न लगने पर मंगलवार को ककवन थाने में आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।

भाई बना राजकुमार ही निकला प्रेमी

पुलिस ने तफ्तीश के दौरान बलिया निवासी मुस्कान यादव व उसके प्रेमी राजकुमार साहू तथा बिचौलियों कानपुर के रेउना निवासी दीपक व हमीरपुर के मौदहा निवासी रजनीश उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 हजार व लूटे गए जेवर तथा नशे की गोलियां, मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया। पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि भाई बना राजकुमार साहू असल में उसका प्रेमी है। जिससे वह 7 से 8 माह की गर्भवती है।
पूछताछ में आरोपितों ने सजेती, झांसी व औरैया समेत करीब आधा दर्जन स्थानों पर वारदात करने की बात स्वीकार की है। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों द्वारा स्वीकार की गई पिछली वारदातों के पीड़ितों से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जाएगी, और अतिरिक्त मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी ने युवक की रसूलाबाद के धर्मगढ़ मंदिर से कराई थी शादी

ककवन के रहीमपुर विषधन गांव के युवक की पत्नी के मौत के बाद एक युवक ने झांसा देकर एक युवती से कानुपर देहात के रसूलाबाद के धर्मगढ़ बाबा के मंदिर मे शादी करा दी। शादी की रात ही महिला उसके घर का जेवरात पैसे लेकर फरार हो गई। मामला ककवन थाना पहुंचा और थाना प्रभारी अभिलाष कुमार मिश्रा ने सक्रियता दिखाई और महिला के साथ पूरी गैंग का खुलासा हुआ और सभी लोग गिरफ्तार हुए।

70 हजार रुपये और जेवरात लेकर हुई थी फरार

आरोपित मुस्कान और गैंग के सदस्यों ने शादी का झांसा देकर 70 हजार रुपये शादी से पहले ले लिए थे। शादी होने के बाद रात में घर में रखे जेवरात व पैसे लेकर फरार हो गई। आरोपित मुस्कान पहले से ही शादीशुदा है। इतना ही नहीं, इससे पहले वह कई बार और लोगों को शादी का झांसा देकर चपत लगा चुकी है।

जरूरतमंद लोग रहते निशाना

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गैंग के साथ मिलकर जरूरतमंद ऐसे व्यक्तियों की तलाश करते थे। जिनकी शादी नहीं हुई है या जिनकी पत्नी मृत्यु हो चुकी है, उनकी तलाश करके सम्पर्क करना, उन्हें जिन्दगी में सहारे का वास्ता देकर कुछ पैसे खर्च करके शादी कराने का लालच देना।

बाकयदा मंदिर में कराते फेरे

आरोपी इतने शातिर है कि जब व्यक्ति विश्वास में आकर पूरी तरह से इनके जाल में फंस जाता है तब उनसे कुछ दिन का समय मांगकर शादी के लिए लड़की की व्यवस्था करना और आस-पास के किसी मंदिर में ले जाकर जयमाला डलवाकर व फेरे कराकर शादी करा देते। फिर उससे अपनी तयशुदा रकम ले लेना, महिला शादी करके उस व्यक्ति के घर जाकर रहने लगती है।

नींद की गोली देकर सबको सुलाने के बाद माल लेकर हो जाती फरार

आरोपित महिला मुस्कान जब कुछ दिन में घर में रखा नगद पैसा व जेवर हाथ में आ जाता तब वह घरवालों को खाने के साथ में नींद की गोली देकर सुला देती और माल लेकर रात में चुपचाप फरार हो जाती थी। ससुरालवालों द्वारा दी गयी और चुराई हुई ज्वैलरी को राह चलते लोगों को बेच देने के बाद पैसों को आपस में बराबर से बांट लेते। इसके बाद फिर से नए व्यक्ति की तलाश में जुट जाते।

कानपुर के अलावा झांसी और औरैया में भी की वारदात

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने सजेती के ग्राम रैपुरा से धोखाधड़ी कर शादी करने की बात कबूली। इसके साथ ही औरैया व झांसी में वारदात की बात कबूली। पुलिस का कहना है कि औरैया व झांसी पुलिस से संपर्क किया गया है। इनके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में भी गहनता से इनके गृह जनपदो से जानकारी कराई जा रही है।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

(1) दीपक उर्फ रूद्रेश कुमार निवासी ग्राम बिच्छीपुर थाना रेउना जनपद कानपुर नगर
(2) रजनीश उर्फ पंडित निवासी कस्बा व थाना मौदहा जिला हमीरपुर
(3) राजकुमार साहू निवासी ग्राम हैवतपुर पोस्ट कोडी थाना कोतवाली जनपद बलिया
(4) मुस्कान यादव निवासी निवासिनी हल्दी पश्चिम टोला थाना हल्दी जनपद बलिया

आरोपियों के पास से ये माल हुआ बरामद

आरोपियों के पास से 19, 210 रुपये नगद, एक कमरबंद पेटी, दो जोड़ी सफेद पायल, एक मंगलसूत्र, एक टैबलेट, तीन मोबाइल, दो लेदर पर्स, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोट आईडी कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here