पुसौरः
प्रदेष में हो रहे विधानसभा चुनाव में सत प्रतिषत मतदान कराने के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पिछले कई महिनों पूर्व से चलाया जा रहा है। बिते दषहरा के अवकाष में पुसौर जनपद क्षेत्र के सभी षासकीय स्कुली छात्रों को इसके लिये होम वर्क दिया गया था जिसमें संबंधित छात्रों ने 130 पेंटींग और 25 माडल प्रस्तुत किये है। उक्ताषय की जानकारी देते हुये पुसौर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेष पटेल ने बताया कि कक्षा 1ली से 5वीं, 6वीं से 8वीं तथा 9वीं से 12वीं तक के सैकडों छात्रों को मतदाता जागरूकता को चिन्हांकित करने संबंधी चित्रकला, माडल आदि निर्माण करने 21 अक्टूवर से दिया गया था। उक्त कार्य में स्कुल विभाग प्रमुख खंड षिक्षा अधिकारी दिनेष पटेल एवं उनके षिक्षकों का अहम मार्गदर्षन रहा जिसमें संबंधित छात्रों ने अपने अवकाष के समय में मतदाता जागरूकता को लेकर अपनी कला का प्रदर्षन करने में रूचि दिखाई। उक्त सभी कलाकृतियां पुसौर जनपद के सभाकक्षा में सीईओ पटेल के मार्गदर्षन में विधिवत सजा कर रखाया गया है। जानकारी के मुताविक माडल प्रस्तुत करने वाले सभी छात्रों को बुधवार को जनपद कार्यालय में षांत्वना पुरस्कार के साथ साथ प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दी जायेगी वहीं अन्य सभी वर्गो के छात्रों को पुरस्कार वितरण किये जाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि छात्रों के उक्त गतिविधि से उनके पालक गण आवष्यक रूप से मतदान करने की प्रेरणा प्राप्त किया है वहीं इन छात्रों ने अवकाष का समुचित उपयोग कर अपने कला को उजागर करने का अवसर पाया है।