Home Blog कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

0

International Yoga Day organized at Career College of Nursing

रायगढ़ – कैरियर एडूकोम एकैडमी रायपुर (छ. ग.)के द्वारा संचालित कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ,फार्मेसी एवं कैरियर कॉलेज तीनों के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | इस अवसर पर विविध योगासन के साथ खुशहाल जीवन की शुभ संदेश भी दिया गया | डायरेक्टर मुकेश अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर पूर्व ही दिशा निर्देश जारी कर उक्त दिवस पर सभी को बधाई दिये | जयप्रकाश प्रधान सरपंच तथा संजूलता सरोज प्रधान उप सरपंच ग्राम पंचायत जुर्डा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किए गए | मुख्य अतिथि जयप्रकाश प्रधान सरपंच जी ने अपने वक्तव्य में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं स्टाफ को प्रतिदिन योगा करने की बात कहे जिससे कि शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर हो सके | श्यामलाल श्रीवास (प्राचार्य) ने भी दैनिक जीवन शैली से योगाभ्यास के महत्व व उसके लाभ के बारे में अपने बात रखे | उसके बाद माधव गुप्ता (योग शिक्षक ) व दीप्ति साव ( शि.)के दवारा योगा कराया गया जिसमें अनुलोम, विलोम, कपाल भारती, सूर्य नमस्कार, तड़आशान आदि महत्वपूर्ण योगा उपस्थित जनप्रतिनिधियों व छात्र- छात्रों को सरलता तथा सजगता से कराया और इससे होने वाले लाभ की जानकारी भी दिये | इस दौरान नर्सिंग, फार्मेसी के छात्र- छात्रों ने उत्साह के साथ योगआशन किये | अंत में शंभु खम्हारी प्राचार्य (फार्मेसी कॉलेज ) ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिदिन योग करने को प्रेरित किये | दिव्या मित्रा प्राचार्य नर्सिंग कॉलेज ने भी आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिये | उक्त अवसर पर प्रवीण साहू, ममता जागड़े, सुनीता यादव, गिरिजा खम्हारी, एरिका लकडा, दुर्गेवरी राठिया,उर्वशी, संतोषी शर्मा,किरण साहू, सुनंदा, अनामिका सिंग, भूपेंद्र, तुषार, प्रिंस, अभिनव, ललिता पटेल , भीम देवांगन, दिनेश देहरी, महक पांडे, व सीमा गुप्ता की उपस्थिति रही |

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here