Home Blog सार्वजनिक कार्यो के बीच निजी कामों को भी निपटा रहे ओपी

सार्वजनिक कार्यो के बीच निजी कामों को भी निपटा रहे ओपी

0

  OP is handling personal work along with public works

पुसौर/रायगढ विधायक एवं प्रदेष के वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा जहां सार्वजनिक हितों से जुडे कार्यो को समय सीमा में अंजाम तक पहुंचाये रहे हैं वही निजी कार्यो को भी ये पुर्ण करा रहे हैं। उक्त जानकारी बिते दिनांक को पुर्व विधायक विजय अग्रवाल के जन्म दिन पर षुभकामना देने पहुंचे सुर्री के उप सरपंच क्षीरसागर नायक द्वारा हुई। इन्हौने बताया कि आवेदक के पीडा को चौधरी जी बखुबी समझते हैं और सहानुभुति पुर्वक उसके कार्य को करते हैं इसमें इन्हौने कहीं कोई पक्षपात नहीं करते हैं जैसा कि अन्य राजनेता करते हैं। ज्ञात हो कि चौधरी जी विजय अग्रवाल जी को जन्मदिन की षुभकामना देने पहुंचे थे और वहीं कार्यकर्ताओं के साथ कई आवेदक अपने अपने काम कराने पहुंचे थे जिसे चौधरी जी ने पुर्ण कराने का आष्वासन दिया है।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here