Home Blog करो योग रहो निरोगः सीईओ अभिशेक बनर्जी

करो योग रहो निरोगः सीईओ अभिशेक बनर्जी

0

Do yoga and stay healthy: CEO Abhishek Banerjee

पुसौर जनपद क्षेत्र के 280 आंगनबाडी केन्द्रों 88 ग्राम पंचायतों में योग दिवस के अवसर पर 4 वर्श के बच्चे से लेकर बडे बुजुर्ग तक सुबह 6 बजे से 8 बजे के बीच योग करते हुये अन्तर्राश्ट््रीय योग दिवस को संपन्न किया है। उपरोक्त सारे स्थानों के योग कार्यक्रम के फोटो विडियो सीईओ अभिशेक बनर्जी को संबंधित नोडल अधिकारीयों द्वारा भेजा गया है। पुसौर जनपद कार्यालय भवन में वरिश्ठ लेखापाल क्षीरसागर गुप्ता अन्य स्टाफ में राजेन्द्र चौधरी, बद्रीनाथ पटेल, नरेन्द्र कुलमित्र, ऋशि पटेल, छत्रपाल गुप्ता, उमाकांत साव, अमित ग्रायन्कर, रोहित पाव, जानकी साहू, मुरली प्रधान, लक्ष्मीनारायण कंवर दीपक दिवाकर, गोरेलाल पटेल सहित अन्य दर्जनों लोगों ने योग दिवस में योग करते हुये स्वस्थ रहने का संदेष दिया है। इस अवसर पर सीईओ अभिशेक बनर्जी ने योग में षामिल हुये सभी लोगों को योग दिवस की षुभकामनाएं देते हुये कहा कि ये केवल एक दिन के लिये नहीं बल्कि प्रत्येक दिन अमल में लाने का है इससे आत्मसात करने से जहां षरीर स्वस्थ रहता है वहीं मन भी स्वस्थ रहता है जिससे सदेव सकारात्मक विचार ही आते हैं।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here