Home Blog NADA ने दोबारा किया सस्पेंड, बजरंग पूनिया को लगा तगड़ा झटका, नोटिस...

NADA ने दोबारा किया सस्पेंड, बजरंग पूनिया को लगा तगड़ा झटका, नोटिस भी किया जारी

0

NADA suspended him again, Bajrang Punia got a big shock, notice was also issued

नई दिल्ली। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को एक फिर सस्पेंड कर दिया है। बजरंग पूनिया को डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही बजरंग पूनिया को नोटिस भेजा गया है और जवाब मांगा गया है।
दरअसल, सोनीपत में हुए नेशनल ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट में उन्होंने अपना डोप सैंपल देने से मना कर दिया था। इसके बाद नाडा ने ये बड़ा एक्शन लिया है। इससे पहले भी उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। डोप सैंपल ना देने पर बजरंग ने कहा कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गई है वह एक्सपायर्ड किट भेजी गई थी।

Ro No- 13047/52

पूनिया ने नहीं दिया था सैंपल

इसी वजह से बजरंग पूनिया ने सैंपल देने से मना कर दिया था। इसके चलते उन्हें 5 मई को सस्पेंड कर दिया गया था। उस वक्त बजरंग पुनिया को कोई नोटिस नहीं भेजा गया था, लेकिन इस बार नाडा ने सस्पेंड करते हुए 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

WFI के पूर्व चीफ के खिलाफ किया था आंदोलन

गौरतलब हो कि बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने WFI के पूर्व चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इसमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने अगुआई की थी। महिला पहलवानों ने पूर्व WFI चीफ पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

बजरंग पूनिया ने डोप सैंपल देने से किया था मना

एशियन क्वालिफायर्स के नेशनल ट्रायल्स के दौरान नाडा ने बजरंग पूनिया से डोप टेस्ट का सैंपल देने के लिए कहा था। लेकिन इससे उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। तब उन्होंने कहा था कि टेस्ट के लिए जो उन्हें किट भेजी गईं हैं वह एक्सपायर्ड किट भेजी गईं थीं। इसी वजह से उन्होंने सैंपल नहीं दिया था। इसी वजह से 5 मई को उन्हें सस्पेंड किया गया था, लेकिन कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। पर इस बार नाडा ने उन्हें सस्पेंड भी किया है और 11 जुलाई तक नोटिस का जवाब देने को कहा है।

ओलंपिक में भारत के लिए जीत चुके ब्रॉन्ज मेडल

बजरंग पूनिया को पेरिस ओलंपिक क्वालीफयर्स के लिए आयोजित होने वाले नेशनल सेलेक्शन ट्रायल में हार झेलनी पड़ी थी। इसी वजह से वह इस बार ओलंपिक में खेलने के लिए नहीं जाएंगे। बजरंग पूनिया ने भारत के लिए ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। एशियन गेम्स में एक गोल्ड और कॉमनवेल्थ गेम्स में उनके नाम पर दो गोल्ड मौजूद हैं।
बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे, जिन्होंने WFI के पूर्व चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन किया था। तब महिला रेसलर्स ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे। बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की अगुआई में भारतीय रेसलर्स ने जंतर-मंतर पर भी धरना दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here