Home Blog Atishi Hunger Strike: 5 दिनों से अनशन पर थीं जल मंत्री, हरियाणा...

Atishi Hunger Strike: 5 दिनों से अनशन पर थीं जल मंत्री, हरियाणा से पानी की मांग को लेकर आतिशी की भूख हड़ताल खत्म,

0

Atishi Hunger Strike: Water Minister was on hunger strike for 5 days, Atishi’s hunger strike over demand for water from Haryana ends,

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार से पानी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैंठी दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की पांचवें दिन तबीयत बिगड़ गई। इस पर मंगलवार तड़के उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के लोकनायक अस्पताल (एलएनजेपी) के के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, आतिशी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त हो गई है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।
दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए जल मंत्री आतिशी पिछले 5 दिनों से अनशन पर थीं। हरियाणा की सरकार से दिल्ली को 613 MGD पानी मिलना चाहिए, लेकिन पिछले तीन हफ्ते से लगातार 100 MGD से कम पानी दिल्ली की मिल रहा था। इससे 28 लाख से ज्यादा लोगों को पानी की समस्या हो रही थी। आतिशी ने दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए तमाम प्रयास किए, लेकिन जब कोई हल नहीं निकला, तब उन्होंने यह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया।

Ro No - 13028/44

‘बीजेपी कोई विज्ञान बता दे…’

आम आदमी पार्टी ने कहा कि साल 1994 में दिल्ली के पानी का कोटा 1005 MGD तय हुआ था और आज दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से ज्यादा है. इसके बाद भी दिल्ली का पानी का कोटा 1005 MGD है लेकिन इस पानी से भी कटौती की जा रही है. दिल्ली के लोग 3 बार से 7 सांसद जिता रहे हैं.
सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी कोई विज्ञान बता दे कि पानी कैसे बनाया जाए, जब पानी नहीं मिलेगा तो प्रोडक्शन कैसे होगा.

उन्होंने आगे कहा कि आतिशी अन्न त्याग कर अनशन पर बैठी रही, डॉक्टर्स ने अनशन तोड़ने की सलाह दी. कल रात उनकी तबीयत बिगड़ी. LNJP हॉस्पिटल और अपोलो हॉस्पिटल में आतिशी का बल्ड सैंपल चेक कराया गया. बल्ड शुगर लेवल 36 बताया गया. डॉक्टर्स ने कहा कि हॉस्पिटल में एडमिट करना होगा, नहीं तो आतिशी का जीवन जा सकता है.
संजय सिंह ने कहा कि रात को पार्टी नेताओं ने आपस में बात की और रात 3.30 बजे आतिशी को LNJP अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया. आतिशी अब भी ICU में भर्ती हैं. ईश्वर से कामना है कि वो जल्द ठीक हो जाएं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here