Home Blog जो मकान बनाकर निवास है विवाद ना करें मिलकर रहें नगर पालिका...

जो मकान बनाकर निवास है विवाद ना करें मिलकर रहें नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावातिया

0

 

झगड़ा विवाद और कानून को अपने हाथ में ना लें आपका जनप्रतिनिधि हूं आपकी समस्या मेरी समस्या

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – नगर पालिका बीजापुर में 15 वार्ड है यहां प्रतिदिन किसी न किसी वार्ड में कहीं पानी की तो कहीं सड़क गली, नालियों का समस्या के मामले आना नई बात नही वही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के लिए हर दिन का काम हर कोई कहता पर समस्या को सुलझाना लोगों में आपसी सहमति बनाना आसान नहीं या वही जानता है जो जिम्मेदार होते। दूसरी बड़ी समस्या यहां के कुछ वार्डों की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी आबादी का कारण लगातार निर्माण हो रहे हैं निर्माण करने वालों में ज्यादातर आवास विहीन जरूरतमंद तो वहीं दूसरी और दबी जुबांनी नाम बताने की शर्त पर बताया गया कि बिचौलियों दूवारा जमीनों को रोक कर ऊंचे दामों पर बेचने के खबरें निकलते रहे वहीं मीडिया के माध्यम से सुर्खियां बटौरती पालिका परिषद लगातार शिकायतों के बावजूद क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया समय-समय पर उन क्षेत्रों का दौरा करते दिखते हैं । आज एक मामला बीजापुर के चट्टान पारा से जमीनी विवाद निर्माण का मामला निकाल कर आया यहां के निवासियों के शिकायत पर अध्यक्ष मौके पर पहुंचे बेनहूर रावातिया को अपने बीच पाकर आसपास के बड़े संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग के लोग वहां इकट्ठा हुए काफी गर्मा गर्मी माहौल के बाद अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा लोगों को नगर पालिका के अध्यक्ष के नाते आप सभी की समस्या मेरी समस्या है पर हम कोई जमीन आबंटन नहीं करते पर जो निवास कर रहे हैं पहले से वह विवाद ना करें एक दूसरे से मारपीट ना करें शांति माहौल बनाकर यहां पर निवास करें किसी के मकान किसी का घर गिराने का आप लोगों को किसी को नहीं है। अगर कोई जबरदस्ती कब्जा कर रहा तो उसका शिकायत करिए पालिका में कानूनी कार्रवाई प्रशासन स्तर पर होगी जो उचित होगा, अगर आप लोगों को दूवारा खुद इस तरह कानून अपने हाथ में देते हैं तो उसके लिए कड़ी कार्रवाई के प्रावधान निर्धारित है बाद में मेरे ऊपर या प्रशासन पर आरोप ना लगाएं। इकट्ठा हुए लोग शिकायत कर्ताओं के बीच में विवाद सुलझाने की कोशिश की जिसमें लोगों ने अध्यक्ष की राय से सहमत होने की जानकारी मिला। 

इस संबंध में हमने अध्यक्ष नगर पालिका बेनहूर रावातिया से हमने बात किया तो उनका साफ कहना है कि जो विवाद का मामला मुझे वहां के लोगों के द्वारा मिला, मामले की हकीकत जानने जब लोगों के बीच मैं पहुचा उन्होंने जो बातें बताया लोगों की आपसी चर्चा बाद आपसी सहमति बनी दोबारा कोई शिकायत मिलने पर आगे की विधिवत करवाई होगा कोई भी जरूरतमंद बे घर नहीं होगा जो लोग पहले से रहते हैं वही रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here