DRHP filed for ₹3000 crore public offer, health insurance company Niva Bupa’s IPO will come,
भारत की बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक निवा बूपा का आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने कदम बढ़ा दिए हैं. निवा बूपा की ओर से 3000 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) सेबी के पास जमा करा दिए गए हैं. निवा बूपा दूसरी स्टैंड-अलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी होगी, जो कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली है.
निवा बूपा के आईपीओ में होगा फ्रेश इश्यू और OFS का संगम
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का आईपीओ फ्रेश इश्यू और ओएफएस का कॉम्बिनेशन होगा. इसमें 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 2200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा. इस ओएफएस में कंपनी के मौजूदा शेयरधारक भाग लेंगे. ओएफएस के तहत 320 करोड़ रुपये के शेयर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई और 1880 करोड़ रुपये के शेयर फेटल टोन एलएलपी की ओर से बेचे जाएंगे. कंपनी ने कहा कि फ्रेश इश्यू से मिली 625 करोड़ रुपये की इनकम का इस्तेमाल सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने के लिए कैपिटल बेस बढ़ाने पर किया जाएगा.
कंपनी का ज्यादातर स्वामित्व बूपा के पास
खबर के मुताबिक, कंपनी का ज्यादातर स्वामित्व ब्रिटिश यूनाइटेड प्रोविडेंट फंड (बूपा) के पास है। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई द्वारा 320 करोड़ रुपये तक के शेयर और फेटल टोन एलएलपी द्वारा 1,880 करोड़ रुपये के शेयर शामिल हैं। मौजूदा समय में, बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स के पास 62.27 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि फेटल टोन एलएलपी के पास फर्म में 27.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक इन्वेस्टमेंट कैपिटल, एक्सिस कैपिटल और एचडीएफसी बैंक इस निर्गम के प्रमुख मैनैजर हैं।
कंपनी जुटाई राशि का कहां करेगी इस्तेमाल
कहा गया है कि बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि 625 करोड़ रुपये के नए निर्गम से हासिल इनकम का इस्तेमाल सॉल्वेंसी लेवल को मजबूत करने के लिए पूंजी आधार बढ़ाने के लिए किया जाएगा। बीमाकर्ता का लक्ष्य भारत का पसंदीदा स्वास्थ्य बीमा प्लेटफ़ॉर्म बनना है, जो ‘निवाबूपा हेल्थ’ ऐप और वेबसाइट के जरिये एक व्यापक ईकोसिस्टम प्रदान करता है। 31 मार्च, 2024 तक 14.73 मिलियन सक्रिय बीमित व्यक्तियों के साथ, इसका सकल लिखित प्रीमियम एक साल पहले 4073.03 करोड़ रुपये से बढ़कर 5607.57 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का प्रीमियम कलेक्शन रहा शानदार
निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024 के लिए, प्रीमियम कलेक्शन एक साल पहले 2662.75 करोड़ रुपये की तुलना में 3811.25 करोड़ रुपये रहा। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, वित्त वर्ष के लिए कुल इनकम एक साल पहले के 2859.24 करोड़ रुपये की तुलना में 4118.63 करोड़ रुपये रही। वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 81.85 करोड़ रुपये रहा। फर्म ने वित्त वर्ष 2024 में 2249.54 करोड़ रुपये के दावे किए, जबकि पिछले साल यह 1439.31 करोड़ रुपये था। पिछले साल के 54.05 प्रतिशत से दावों का अनुपात 59.02 प्रतिशत रहा।
DRHP में दी गई बड़ी जानकारी
भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड यानी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) को दिए गए डीआरएचपी में बताया गया है कि बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स की कंपनी में 62.27 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि फेटल टोन एलएलपी की 27.86 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल सितंबर में प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ ने निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी पार्टनर कंपनी बूपा को 13,500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर बेच दी थी. ये डील 2700 करोड़ रुपये में हुई थी.
इन बुक रनिंग लीड मैनेजर्स को किया गया हायर
बताया गया कि मॉर्गन स्टेनली इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और एचडीएफसी बैंक को कंपनी की ओर से हायर किया गया है.