Home Blog LPG Cylinder,आज से सस्ता हुआ , जानिए आपके शहर में क्या हैं...

LPG Cylinder,आज से सस्ता हुआ , जानिए आपके शहर में क्या हैं दाम

0

LPG Cylinder became cheaper from today, know what is the price in your city

आज से जुलाई माह 2024 शुरू हो गया है. हर महीने की शुरुआत से पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा गैस-सिलेंडर के रेट का संशोधन किया जाता है. और इस बार तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है.हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई कटौती नहीं की गई है.
दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की गई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम आज 1 जुलाई से 30 रुपये कम हो गए हैं. दिल्ली में आज से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1646 रुपए हो गयी हैं.

RO NO - 12784/140

कहां कितना सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

रायपुर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,855.00 हुई है. यहाँ 31 रूपए की कटौती की गयी है. घरेलू सिलेंडर के दाम 874 रूपए है.
दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये हो गयी है. वहीँ घरेलू सिलेंडर का रेट कीमत 803 रुपये है.
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1598 रुपए हुई है. जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 802 रुपये है.
चेन्नई में 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1809.50 और घरेलू सिलेंडर 818.50 रूपए है.
कोलकाता में घरेलू सिलेंडर की कीमत 829 रुपये में है. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 31 रुपये कम होकर 1756 रुपये हो गई है.
बेंगलुरु में कमर्शियल सिलेंडर 1724 और घरेलू सिलेंडर की कीमत 805.50 रूपए है.
हैदराबाद में घरेलू सिलेंडर की कीमत 855 रुपए है और कमर्शियल सिलेंडर की दाम 1872.50 रुपए है.
लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम 1758.50 रुपए हुई है. जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत 840.50 रुपये है.
पटना में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम 1900.50 रुपए हुई है. तो कहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत 892.50 रुपये है.
चंडीगढ़ में घरेलू सिलेंडर की कीमत 812.50 रुपये में है. जबकि 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1666 रुपये हुई है.

जानिए महानगरों में गैस सिलेंडर की नई कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर 1646 रुपये में मिलेगा जबकि पहले 1676 रूपये में मिलता था। वहीं कोलकाता में नीला सिलेंडर अब 1756 रुपए में मिलेगा, पहले इसके दाम 1787 रुपये थे। मुंबई में सिलेंडर 1629 रुपए से 31 रुपए कम हो कर 1598 रुपये का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपये का मिल रहा है।

लगातार चौथे महीने कम हुई कीमत

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में लगातार 4 महीने से कटौती की जा रही है। अप्रैल माह में कंपनियों ने 31.50 रुपये, जून में 69.50 रूपये और अब जुलाई में 30 रूपये की कटौती की गई है। दूसरे ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कई महीनों से स्थिर हैं। इसमें आखिरी बार 9 मार्च, 2024 को 100 रुपये की कटौती की गई थी।

MP के शहरों में क्या है कीमत?

बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां राजधानी भोपाल में 1651 रूपये में कॉमर्शियल सिलेंडर मिल रहा है। वहीं 1873.50 रूपये, इंदौर में 1753 रूपये और जबलपुर में 1864 रूपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here