Home Blog एसईसीएल द्वारा पोरडा बिजारी के किसानों की भूमि 2009–10 का अधिग्रहण परंतु...

एसईसीएल द्वारा पोरडा बिजारी के किसानों की भूमि 2009–10 का अधिग्रहण परंतु मुआवजा अभी तक नहीं

0

SECL acquired the land of Porda Bijari farmers in 2009-10 but compensation has not been given yet

गरीब किसान अपनी न तो जमीन बेच पा रहे हैं ना ही उन्हें मुआवजा मिल रहा है

RO NO - 12784/140

घरघोड़ा रायगढ़ जिला एसईसीएल विभाग के द्वारा बरौद कोयले की खदान के अंतर्गत आसपास के कई गांव को एसईसीएल ने 2009 – 10 में भू अर्जन की प्रक्रिया की धारा प्रकाशित होने के बाद किसानों की जमीन को भू अर्जन के अनुसार खरीद बिक्री में प्रतिबंध लगा दिया गया परंतु एक दशक से भी ऊपर जमीन की खरीद बिक्री में प्रतिबंध लगने से किसानों के अपने निजी जीवन में काफी समस्याएं से गुजारना पड़ रहा है किसान न तो जमीन को बेच पा रहे हैं और ना ही एसईसीएल द्वारा उन्हें वास्तविक मुआवजा दिया जा रहा है विगत एक दशक से भी ऊपर हो जाने के बाद किसान को नौकरी भी नहीं दी गई है जिससे कि किसानों में काफी आक्रोश पनप रहा है और बेरोजगार युवकों को एसईसीएल की भूअर्जन वाली भूमि में एक परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी का भी प्रावधान दिया गया था जो कि आज 10 वर्ष से ऊपर हो गए क्षेत्र के बेरोजगार आज भी बेरोजगार है तथा नौकरी की भी उम्र निकलते जा रही है इस तरह से किसानों के अधिकारों का चौतरफा हनन हो रहा है अगर मुआवजा समय पर नहीं दिया गया तो फिर जमीन खरीद बिक्री में प्रतिबंध क्यों या तो प्रतिबंध हटा दिया जाए या फिर जल्द से जल्द प्रभावित किसानों को शासन के गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दिया जाए और समय पर नौकरी दी जाए और इतने वर्ष बीतने के बाद मुआवजे रकम का ब्याज भी दिया जाए साथ ही साथ एसईसीएल के नियमानुसार पात्र प्रभावित किसानों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह सुविधा भी जल्द से जल्द देनी होगी नहीं तो क्षेत्र के किसान उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे एक तरफ छत्तीसगढ़ भाजपा की नई सरकार यह कहती है कि किसानों की सरकार है किसानों की संपूर्ण अधिकार की रक्षा तथा उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें हक दिया जा रहा है तो फिर एसईसीएल बरौद पोरडा बिजारी के किसानों को उनके अधिकारों से वंचित क्यों रखा गया है इसका फैसला जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, ताकि क्षेत्र के प्रभावित किसान नई सरकार से संतुष्ट हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here