Home Blog अंडर 19क्रिकेट में बेस्ट बॉलर से नवाजी गई बिलासपुर की साक्षी...

अंडर 19क्रिकेट में बेस्ट बॉलर से नवाजी गई बिलासपुर की साक्षी शुक्ला 35 हजार राशि एवं प्रशस्ति पत्र से राज्य क्रिकेट संघ ने किया गया सम्मान

0

Bilaspur’s Sakshi Shukla was awarded the best bowler in Under 19 cricket and was honoured by the State Cricket Association with a cash prize of Rs 35,000 and a citation

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी।बिलासपुर सरकंडा निवासी श्री राधे श्याम शुक्ला रवि शुक्ला रामसेवक शुक्ला की पोती तथा यमुना शुक्ला (गुड्डू) की सुपुत्री कु साक्षी शुक्ला ने जांजगीर जिले से wo mans, अंडर 19 क्रिकेट मैच खेलते हुए सिर्फ 5मैच में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते 13 विकेट हासिल किया तथा अपनी टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई जिसके फलस्वरूप साक्षी शुक्ला को राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा 35 हजार की चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। साक्षी शुक्ला को सम्मान पाने पर उनके माता-पिता तथा परिवार के साथ ,साथ में खेलने वाले सहेलियां दोस्तों में खुशी की लहर है सभी लोगों ने साक्षी शुक्ला को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी।

Ro No- 13047/52

साक्षी शुक्ला ने अपने सफलता के लिए कहा की आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मेरी लगन के साथ मेरे गुरु जन तथा माता-पिता का आशीर्वाद रहा साक्षी ने आभार प्रकट करते हुए गुरु एवं माता-पिता के साथ दादा दादी काआशीर्वाद प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here