After the departure of ‘Guru’ Gambhir, KKR gave an attractive offer, can Rahul Dravid become rich?
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और गौतम गंभीर को इस सीजन के लिए टीम ने मेंटर बनाया था। केकेआर में वापसी करते ही उन्होंने टीम को तीसरी बार चैंपियन बनाया।
केकेआर ने इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में ही दो बार आईपीएल का खिताब जीता था और तीसरी बार गंभीर ने बतौर मेंटर टीम को ये खिताब जिताया। वहीं, अब खबर ये है कि आईपएल 2025 से पहले केकेआर ने राहुल द्रविड़ को टीम के मेंटर बनने का ऑफर दिया है।
Rahul Dravid बनेंगे KKR के मेंटर? Gambhir की हो चुकी विदाई!
दरअसल, भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद राहुल द्रविड़ का भी बतौर हेड कोच कार्यकाल खत्म हुआ। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का आखिरी दिन 29 जून था। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल और वनडे विश्व कप फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम ने कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी आखिरकार जीत ही ली।
इस बीच भारत के चैंपियन बनने के बाद ये कहा जा रहा था कि द्रविड़ जॉबलेस हो जाएंगे, लेकिन केकेआर ने एक ऐसा ऑफर दिया है जिससे वह टीम इंडिया में बतौर हेड कोच से भी मोटी कमाई कर सकते हैं। उनकी कोच के रूप में 12 करोड़ रुपये कमाए थे।
इससे पहले रिपोर्ट्स संग एक बातचीत के दौरान केगिंस्टन ओवल में द्रविड़ ने मस्ती मजाक में कहा था कि अब वह अगले हफ्ते से बेरोजगार होने वाले है। अब ऐसा लगता है कि द्रविड़ को दूसरी जॉब के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि केकेआर की टीम ने पूर्व भारतीय कप्तान से मेंटर के लिए संपर्क किया है।
गंभीर छोड़ सकते हैं केकेआर का साथ
गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच की कुर्सी पर बैठने के लिए तैयार हैं. उनका कोच बनना लगभग तय हो चुका है, इंतजार है तो बस आधिकारिक अनाउंसमेंट का. यदि गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं तो उन्हें केकेआर का साथ छोड़ना होगा. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो आईपीएल खिताब अपने नाम किए. इसके बाद जब 2024 में गंभीर की केकेआर में वापसी हुई तो एक बार फिर इस टीम ने खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास के पन्ने पलट दिए.
राहुल द्रविड़ की तलाश में केकेआर
राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल खत्म हो गया है. अब चैंपियन कोच के लिए आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने हाथ पैर मारने शुरू कर दिए हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने राहुल द्रविड़ को मेंटॉर के लिए बड़ा ऑफर दिया है. द्रविड़ को टीम इंडिया में 12 करोड़ रुपये सालाना मिल रहे थे. केकेआर की टीम राहुल द्रविड़ को इससे भी ज्यादा सैलेरी देने को तैयार है. केकेआर के अलावा भी 3 टीमें हैं जिन्होंने राहुल द्रविड़ के सामने पेशकश की है.
फैंस हो रहे बेताब
गौतम गंभीर की वापसी से केकेआर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. गंभीर भी उम्मीदों पर खरे उतरे. लेकिन अब गंभीर के स्थान पर कौन आएगा यह जानने के लिए फैंस बेताब हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ईडन गार्डन्स में गंभीर ने फेयरवेल वीडियो भी शूट कर लिया है. अब उनकी केकेआर से विदाई नजदीक है. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन उनकी जगह लेता है.