Bal Cabinet formed in Semersal Middle School, Preeti became PM
मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट
मुंगेली – छत्तीसगढ़ शासन की मंशानुरूप बच्चों के अंदर सृजनात्मक एवं अन्य व्यक्तिगत गुणों का विकास करने की दृष्टि से बाल कैबिनेट का गठन किया गया है। जिसमें अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली अपनाते हुए सभी बच्चों को मताधिकार का प्रयोग कराते हुए एक-एक पदों पर छात्रों के बीच से प्रत्याशी चुने गए उन्होंने कुछ देर अपना प्रचार अभियान भी चलाया फिर एक-एक कर बच्चे वोटिंग किए जिसको ज्यादा मत मिला उन्हें सर्वसम्मति से विजयी घोषित किया गया। इस प्रकार प्रधानमंत्री के रूप में कुमारी प्रीति कश्यप चुनी गई। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानपाठक राजकुमार कश्यप ने कहा कि किशोरावस्था में बच्चों में अनेक नैसर्गिक गुणों का विकास होता है। इस समय पर समुदाय के साथ मिलकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों के भीतर स्वच्छता,सेवा,सहयोग,समस्या समाधान करने का भाव,पर्यावरण जागरूकता के लिए,नशे के विरुद्ध अभियान,पोषण,पढ़ाई लिखाई सामुदायिक स्वास्थ्य तथा अन्य अनेक गुणों को उनके अंदर पिरोने के लिए यह प्रयोजन बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है। साथ ही साथ कम उम्र से ही बच्चे एक दूसरे का सहयोग करने गांव को परिवर्तन के राह पर ले जाने अपना सुंदर सुखद भविष्य निर्माण करने की दृष्टि से एक अच्छे अवसर के रूप में भी लेते हैं। जानकारी देते हुए बाल कैबिनेट प्रभारी शिक्षक उमाशंकर सिंह राजपूत ने कहा कि उच्च प्राथमिक शाला स्तर पर सेमरसल में बाल कैबिनेट का गठन बड़े रोचक अंदाज में शिक्षकों के मार्गदर्शन में हुआ है जिसकी साप्ताहिक बैठकें होगी और प्रत्येक बैठक में विद्यालय के लिए अनेक अच्छे-अच्छे शिक्षा विकास मूलक कार्यों का निष्पादन भी किया जाएगा। सभी बच्चों को उनके पद के बारे में विस्तार से समझाया गया उनके अधिकारों से भी अवगत कराया गया। बच्चों की नियमित उपस्थिति,गृहकार्य निष्पादन,मध्यान्ह भोजन,खेलकूद,प्रार्थना सभा,शिक्षण कालांश,नए-नए तकनीकों के प्रयोग,स्मार्ट क्लास,कंप्यूटर की जानकारी जैसे अनेक एजेंडे सालभर के लिए योजना बनाकर काम करने की बात कही गई है। सबने अपने योग्यता क्षमता के अनुसार अच्छे से अच्छा काम करने की इच्छा जताई है। इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि यदि बाल कैबिनेट के सभी बच्चे और पालक मिलकर ठीक प्रकार से योजना बनाकर काम करेंगे तो शाला का नक्शा बदल सकते हैं। जिन कमियों पर शिक्षकों का ध्यान नहीं जाता है बाल कैबिनेट के होने से वह कमियां आसानी से दूर की जा सकती है और बेहतर परिणाम मिल सकता है। बच्चे निर्भीक होकर अपनी बात अपने बीच के ही छात्र प्रतिनिधि से नि:संकोच कह सकता है जिससे उनकी छोटी-छोटी बातों पर शिक्षक ध्यान देकर बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकता है। शिक्षक राकेश पांडेय ने सभी को अपनी ओर से बधाई दी और अच्छे कार्यकाल पूरा करने के गुर बताए। बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री प्रीति कश्यप, शिक्षामंत्री प्रिया गरेवाल, वित्तमंत्री तेजेश्वर कश्यप, खेलमंत्री खिलेश्वर निषाद पायल पटेल, कानून एवं सुरक्षा मंत्री परमेश्वर निषाद सारिका पटेल, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री नवीन कश्यप अनिल अनंत योगेश्वरी कश्यप पर्यावरण मंत्री प्रिया निषाद हिमांशु श्रीवास, कृषि एवं उद्योग मंत्री चैनू साहू प्रदीप साहू खाद्यमंत्री कन्हैया कश्यप एवं जलमंत्री दीपेंद्र राज कश्यप चुने गए।