The bowler was also left stunned, Sanju Samson hit a 110 meter long six, the ball went out of the stadium;
नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आखिरी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 42 रन से जीत मिली। इस मैच में भारतीय टीम के उप-कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला जमकर गरजा, जिन्होंने 45 गेंदों में 58 रन की पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर ह भारत 167 रन का स्कोर खड़ा कर सका।
मैच में संजू सैमसन ने एक ऐसा शॉट जड़ा, जिससे देख हर कोई हैरान रह गया। संजू ने 110 मीटर का लंबा छक्का जड़ा और गेंद को स्टेडियम के पार की सैर कराई। उनका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Sanju Samson ने जड़ा 110 मीटर का लंबा छक्का, स्टेडियम पार गई गेंद
दरअसल, जिम्बाब्वे (IND vs ZIM 5th T20I) के खिलाफ भारतीय टीम की आखिरी टी20I मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने 3.5 ओवर तक 38 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। गिल के जल्दी आउट होने के बाद टीम का स्कोर पांच ओवर तक 40 रन पर 3 विकेट रगा। वहीं, इसके बाद संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई और सैमसन ने अपनी पहली 14 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ी।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पारी के 12वें ओवर में ब्रैंडन मावुता के खिलाफ लगातार छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 110 मीटर का लंबा सिक्स जड़ा,जिसकी गेंद स्टेडियम के बाहर चले गई। इसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी दूसरी फिफ्टी जड़ने के साथ ही एक खास क्लब में एंट्री की। बता दें कि संजू सैमसन ने टी20I इंटरनेशनल में 300 सिक्स पूरे कर लिए और टी20I में 300 या उससे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले वह 7वें भारतीय बने।
अगर बात करें मैच की तो भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पांचवें टी20 मैच में 167 रन का स्कोर खड़ा किया था। टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन (58) और रियान पराग ने 22 रन बनाए। शिवम दुबे के बल्ले से 26 रन निकले। वहीं, 168 रन का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 125 रन पर ढेर हो गई और इस तरह टीम इंडिया ने मैच 42 रन से जीत लिया। पांचवें टी20I मैच में मिली जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की।
टीम इंडिया ने बैटिंग में बनाए 167 रन
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के अंतिम टी20 मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। टीम इंडिया की शुरुआत तो बहुत ही तूफानी अंदाज में हुआ था, लेकिन पहले ही ओवर में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ओपनर बल्लेबाज सिकंदर रजा को बोल्ड कर दिया। इसके बाद पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान शुभमन गिल भी बहुत अधिक समय तक क्रीज पर अपना समय नहीं बिता सके।
ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने रियान पराग के साथ मिलकर पारी को संभालने का काम किया। संजू अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे, लेकिन रियान पराग अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। पराग 24 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा शिवम दुबे ने 12 गेंद में 26 रनों की तूफानी पारी खेली। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
सैमसन ने छत पर पहुंचाई गेंद
बात ब्रैंडन मावुता के 12वें ओवर की है. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने जोरदार शॉट लगाया. गेंद छत से टकरा गई. उनके इस छक्के की लंबाई 110 मीटर थी. हालांकि इसके बाद वो गेंद वापस नहीं आ पाई और अंपायर को एक अन्य गेंद की जरूरत पड़ी. इस छक्के के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया है. उनके टी20 क्रिकेट में 300 छक्के पूरे हो गए हैं.
110 मीटर लंबा छक्का लगाकर खलबली मचाने के बाद भी सैमसन नहीं रुके और उन्होंने अगली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ एक और खूबसूरत छक्का लगा दिया. सैमसन ने 39 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस दौरान उन्होंने चार चौके छक्के लगाए.