Home Blog नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत जिले में अलग अलग विभागों द्वारा किये जा रहे...

नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत जिले में अलग अलग विभागों द्वारा किये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्य

0

Various public welfare works being done by different departments in the district under the Niyada Nellnar scheme

मसपुर के 42 घरों में लगाई गई नवीन विद्युत कनेक्शन

RO NO - 12879/160

नारायणपुर:- नियद नेल्लानार योजना के तहत् जिले के माओवादी प्रभावित क्षेत्र मसपुर, कस्तुरमेटा, ईरकभट्टी और मोहंदी में 04 नवीन पुलिस कैम्प खोला गया है। कैम्प के पांच किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों में मूलभूत आवश्यकताओं व सुविधाओं को शत-प्रतिशत ग्रामीणों तक पहुंचाने राज्य सरकार के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है, जहां सड़क, विद्युत, पीडीएस सेंटर, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, उपस्वास्थ्य केन्द्र, पेयजल एवं कृषि, सिंचाई की सुविधाएं, पंचायत एवं सामुदायिक भवन निर्माण, मोबाइल नेटवर्क आदि जरूरतों को सम्मिलित किया गया है। जहां राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा कैम्प लगाकर ग्रामीणों को मौके पर ही सेवाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इनमें ग्राम गुडरापारा, तुमेरादी, ताड़ोबेड़ा, मेटानार, तोयामेटा, हिकपाड़, ओकपाड़, कटुलनार, कानागांव, ताडोकुर, जड्डा, कुतुल, कोडलियर, मिचींगपारा और बीचपारा शामिल हैं जहां समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़ने शिविरों में आधार पंजीयन, बैंक खाते, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, वन अधिकार मान्यता पत्र, सामाजिक पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, नोनी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना, ड्रायविंग लायसेंस, जन्म प्रमाणपत्र सहित राजस्व विभाग के तहत् नक्शा, खसरा, जाति, निवास, आय प्रमाण-पत्र, भूमि सीमांकन, नामांतरण बंटवारा, ऋण पुस्तिका, आरबीसी 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता आदि के लिए कैम्प लगाकर योजनाओ से लाभांवित किया जा रहा है।
इसके तहत् जिले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत कुल 2513 में से 1208 आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है एवं शेष 1305 बनाने का कार्य प्रगतिरत है। जननी सुरक्षा योजनांतर्गत 14 ग्रामों के प्रसव उपरान्त समस्त 51 शिशुवती महिलाओं को जेएसवाय की राशि प्रदाय किया गया है। सिकल सेल, टी.बी. एनीमिया स्क्रीनिंग 14 ग्रामों में कुल 2468 सिकल सेल, 2399 टी.बी. एवं 2464 एनीमिया स्क्रीनिंग किया गया है। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम 10 ग्रामों के समस्त 09 से 12 माह तक के कुल 356 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। 14 ग्रामों के 31 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया गया है। जनपद पंचायत ओरछा अन्तर्गत 28 आंगनबाड़ी केन्द्रो में न्यूट्री गार्ड विकास कार्य एवं सब्जी बीज प्रदाय कार्य हेतु खनिज एवं नीति आयोग मद के अभिसरण से प्रति आंगनबाड़ी कुल 1.25 लाख की जिला प्रशासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की गई थी, जिसमें शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार अन्तर्गत चयनित ग्राम कोडोली उर्फ कस्तुरमेटा में न्यूट्री गार्डन विकास एवं सब्जी बीज प्रदाय कार्य किया जा रहा है और आंगनबाड़ी केन्द्रों मंें बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य प्रगति पर है। नवीन कैम्प मसपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम के 42 घरों में नवीन विद्युत कनेक्शन पहुचाई गई है। इसके लिए 02 ट्रांसफार्मर लगाई गई है, जिसके लिए जिला निर्माण समिति से 16 लाख 60 हजार रूपये स्वीकृत की गई है। नियद नेल्लानार के तहत इन गांवों में 500 युनिट तक की बिजली निःशुल्क कर दी गई है जिसका प्रत्यक्ष लाभ इन क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here