Bihar Crime News: A young man stabbed an old couple to death, he was drunk in Motihari, the young man was arrested
मोतिहारी/मेहसी. मेहसी थाने के मिठनपुरा गांव में एक सनकी युवक ने वृद्ध दंपती की चाकूमार हत्या कर दी. मृतक बतहु साह (70) व उनकी पत्नी मानती देवी (65) हैं. घटना मंगलवार शाम की है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दोनों पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपी पवन कुमार मिठनपुरा वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है. बताया जाता है कि बतहू साह व पवन का घर अगल-बगल में है. सोमवार रात पवन शराब की नशे में अपने परिवार के लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा था. बतहू ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया, जिस पर उसने बतहू के साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी. किसी तरह उसे शांत किया गया. मंगलवार की शाम पवन फिर शराब पीकर आया. बतहू के दरवाजे के सामने गंदी-गंदी गाली देने लगा. बतहू दरवाजे पर ही बैठा था. उसने गाली देने से मना किया, जिसके बाद पवन ने चाकू निकाल उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पति को बचाने गयी मानती देवी को भी उसने चाकू मार मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हत्या में प्रयुक्त चाकू अभी नहीं मिला है. भागते समय उसने चाकू कहीं फेंक दिया होगा. उससे पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बतहू को तीन लड़के व चार लड़की है, जिसमें एक की उसने अभी शादी की है. दंपती की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रो का बुरा हाल था.
क्या है पूरा मामला?
चकिया के पुलिस उपाधीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि मंगलवार की शाम मिठनपुरा गांव निवासी पवन साह से शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच पड़ोसी बतहू साह ने पवन को गाली-गलौज करने से मना किया। इसी बात को लेकर पवन उनके साथ झगड़ गया।
अचानक से पास रखा चाकू निकालकर बतहू साह (70) पर चाकू से हमला शुरू कर दिया। जब बतहू को बचाने उनकी पत्नी मानती देवी (65) आईं तो उन्हें भी लहूलुहान कर मौत की नींद सुला दिया। घटना की सूचना पर चकिया के पुलिस उपाधीक्षक व मेहसी के थानाध्यक्ष रजनीश कुमार भट गांव में पहुंचे।
पुलिस ने तत्काल ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए आरोपित को अपनी अभिरक्षा में लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या का कारण शराब के नशे में गाली-गलौज करने से मना करना है। पूछताछ के दौरान पवन ने हत्याकांड को स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआईठी घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पवन को जांच के लिए ले जाया गया है।
घटना के वक्त घर पर था पुत्र, कुछ करता इससे पहले हो गई हत्या
बताया गया है कि बतहू को चार पुत्री व तीन पुत्र हैं। सभी की शादी हो गई है। बेटियां ससुराल व दो बेटे पंजाब में मजदूरी करते हैं। घर पर अकेला बेटा मुनटुन साह रहता है। उसके साथ उसकी पत्नी रहती है। दोनों अभी कुछ समझ पाते तबतक पवन ने वृद्ध दंपती की हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है। बेटे-बेटियों को सूचना भेजी गई है। मुनटुन से पुलिस जरूरी जानकारी ले रही है।