Mohammed Shami: Uprooted the stumps as soon as he entered the nets; Mohammed Shami returns to the field, know from which series he will be available for Team India
नई दिल्ली। Mohammad Shami Nets Video। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे विश्व कप 2023 के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के बाद इंजरी से फिट होकर शमी वापसी की तैयारी में जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है।
शमी ने आखिरी मैच पिछले साल वनडे विश्व कप में खेला था, जिसमें उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 24 विकेट लिए थे। फरवरी के महीने में शमी ने अपनी एडी की सर्जरी भी कराई थी, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज भी नहीं खेल सके। फिर आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 के लिए शमी उपलब्ध नहीं थे।
Mohammed Shami ने नेट्स पर उतरते ही मचाया तहलका
दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर कुलदीप यादव और पू्व क्रिकेटर इरफान पठान ने रिएक्ट किया है। शमी अपनी इस वीडियो में स्टंप उखाड़ते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि नवीनतम के साथ तालमेल बिठाना , परफेक्शन का प्रयास कर रहा हूं।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने टखने के दर्द की वजह से साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम से अपना नाम वापस ले लिया था। शमी के लगातार टीम से बाहर होने की वजह से मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को ज्यादा मौके दिए गए। शमी श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रहेंगे। वहीं, ये उम्मीद कि जा रही है कि शमी भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा।
वापसी से पहले खेल सकते हैं घरेलू क्रिकेट
हाल ही में बीसीसीआई सचिव ने इस बात को साफ किया कि नेशनल टीम में खेलने वाले खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रखें. ऐसे में शमी भी पूरी तरह फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट में पसीना बहा सकते हैं. इंजरी से वापस लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना एक अच्छा विकल्प होगा, जिससे उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में आसानी होगी.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कर सकते हैं वापसी
संभावना जताई जा रही है कि शमी (Mohammed Shami) सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी शमी को लेकर कहा था कि वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
टखने की चोट के कारण हुए थे बाहर
खेले गए वनडे विश्व कप 2023 दौरान शमी अपने टखने की चोट की वजह से परेशानी में थे. चोट के बावजूद भी शमी ने पूरा विश्व कप टूर्नामेंट खेला था. भले की भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जीतने में नाकामयाब रही परंतु शमी ने पूरे अभियान के दौरान शानदार गेंदबाजी की. वनडे विश्व कप के बाद शमी ने दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका और जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की थी. फरवरी में शमी ने सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते उन्होंने 2024 का आईपीएल और टी20 वर्ल्ड मिस किया. हालांकि अब उनकी वापसी को लेकर चर्चा तेज हो रही है.
घरेलू क्रिकेट खेलते आ सकते हैं नजर
हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात को साफ तौर पर कह दिया था कि नेशनल टीम में खेलने वाले खिलाड़ी खुद को घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रखें. ऐसे में शमी भी पूरी तरह फिट होने के बाद घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे भी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को सलाहकारों की मानें तो, हर खिलाड़ी को इंजरी से वापस लौटने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. ये खुद को फिर एक बार परखने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है. जिससे उन्हें मैच फिटनेस हासिल करने में आसानी होगी.