Home Blog Kanwar Yatra 2024: रेलवे दिल्ली से चलाएगा स्पेशल Trains, कांवड़ियों के लिए...

Kanwar Yatra 2024: रेलवे दिल्ली से चलाएगा स्पेशल Trains, कांवड़ियों के लिए गुड न्यूज,कब चलेंगी ये ट्रेनें?समय सहित सबकुछ जानिए

0

Kanwar Yatra 2024: Railways will run special trains from Delhi, good news for Kanwariyas, when will these trains run? Know everything including time

नई दिल्ली। हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक कांवड़ मेला आयोजित होगा। कांवड़ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने दिल्ली से दो विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दो ट्रेनों को हरिद्वार तक विस्तार दिया गया है।

Ro No - 13028/44

इसके साथ ही कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जा रहे हैं। दिल्ली से चलने वाली मेला विशेष ट्रेनेंः हरिद्वार-पुरानी दिल्ली मेला विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक हरिद्वार से अपराह्न पौने चार बजे रवाना होकर रात 8:50 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

वहीं, योगनगरी ऋषिकेश-पुरानी दिल्ली मेला विशेष ट्रेन 29 जुलाई से दो अगस्त तक योगनगरी ऋषिकेश से रात 8:35 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के सवा चार बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली में इस बार कांवड़ यात्रा में साउंड सिस्टम लगाना होगा महंगा

इस बार कांवड़ यात्रा में साउंड सिस्टम का इस्तेमाल महंगा सौदा हो रहा है, क्योंकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार साउंड सिस्टम वालों ने किराए में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। ऐसे में बड़ी कांवड़ में झांकियों समेत साउंड सिस्टम का औसत किराया डेढ़ से दो लाख रुपये तक का बैठ रहा है।

दिल्ली से प्रत्येक वर्ष करीब 5,000 कांवड़ झांकियां निकलती हैं, जिसमें छोटी से लेकर बड़ी झांकियां होती हैं, जो तीन दिन से लेकर 15 दिन तक के लिए होती हैं। इस वर्ष झांकियों में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का अनुमान है। ऑल इंडिया साउंड एंड लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र बब्बर के अनुसार, महंगाई के मद्देनजर साउंड सिस्टम के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है।

चार दिन से 15 दिनों की होती है यात्रा

सावन में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है। शिवभक्त भोले बाबा को मनाने के लिए गंगा जल लाकर शिवलिंग पर आस्थापूर्वक चढ़ाते हैं। यह पूरी यात्रा काफी कठिन मानी जाती है, क्योंकि यह नंगे पैर होती है। इस यात्रा को लेकर शिवभक्तों की आस्था देखते ही बनती है।

इस वर्ष भी 15 दिन पहले से यात्रा को लेकर शिवभक्तों की तैयारियां प्रारंभ हो गई है। जो शिवभक्त उत्तराखंड के गोमुख से पवित्र जल को कांवड़ में लाने जा रहे हैं, वह उसके लिए रवाना भी हो चुके हैं।

ध्वनि को लेकर जारी किया गया है परामर्श

सुप्रीम कोर्ट ने सड़क पर साउंड सिस्टम के लिए उच्चतम ध्वनि स्तर 75 डेसिबल तय की है। ऐसे में आल इंडिया साउंड एंड लाइट एसोसिएशन ने इसके लिए देशभर के साउंड सिस्टम संचालकों के लिए परामर्श पत्र जारी किया है जिसमें उसने कांवड़ के साथ चल रहे साउंड सिस्टम के लिए इस मानक के पालन का आग्रह किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस प्रशासन से भी इस मामले में कार्रवाई की जगह जागरूक करने का आग्रह किया गया है।

नहीं होता ध्वनि स्तर मानक का पालन

एक साउंड सिस्टम संचालक ने बताया कि निर्धारित मानक 75 डेसिबल का पालन कठिन होता है, क्योंकि सड़क के शोर के साथ कई साउंड सिस्टम साथ चल रहे होते हैं। भक्तिभाव में उत्साह व जोश इतना होता है कि भक्तों को अंदाजा नहीं होता है कि साउंड की आवाज कितनी पहुंच गई है।

इन गाड़ियों के बढ़ा दिए गए रूट

दीपक कुमार के अनुसार दिल्ली जंक्शन (Delhi Junction) से शामली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04465/66 को अब हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह गाड़ी 21 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार जाएगी, वहीं 22 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार से वापस दिल्ली आएगी।

गाड़ी संख्या 04403/04 सहारनपुर दिल्ली जंक्शन स्पेशल ट्रेन को भी हरिद्वार तक चलाया जाएगा। यह गाड़ी 22 जुलाई से 3 अगस्त तक दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार का चक्कर लगाएगी, जबकि 23 जुलाई से 4 अगस्त तक हरिद्वार से दिल्ली जंक्शन आएगी। मेला विशेष रेलगाड़ी के रूप में गाड़ी संख्या 04324 हरिद्वार से दिल्ली जंक्शन तक 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच चलेगी।

इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04323 दिल्ली जंक्शन से हरिद्वार इस अवधि के दौरान जाएगी। गाड़ी संख्या 04330 ऋषिकेश से दिल्ली जंक्शन के बीच 29 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान ही गाड़ी संख्या 04329 दिल्ली जंक्शन से ऋषिकेश के बीच चलेगी।

कांवड़ मेले के लिए हरिद्वार के लिए विशेष ट्रेनें

ट्रेन 04322 (मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद)

ट्रेन 04324 (हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार)

ट्रेन 04330 (ऋषिकेश-दिल्ली-ऋषिकेश)

ट्रेन 04372 (ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-ऋषिकेश)

ट्रेन 04370 (ऋषिकेश-बरेली-ऋषिकेश)

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने घोषणा की कि मेले के दौरान, उत्तर रेलवे 14 ट्रेनों को विशेष स्टॉपेज की पेशकश करेगा, अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए 24 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ाएगा.

कब शुरू होगा सावन?

भगवान शिव को समर्पित सावन मास का महीना आगामी 22 जुलाई सोमवार को शुरू होगा. हिंदू धर्म में इस पूरे महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने का खास महत्व है. सावन के महीने में सोमवार का दिन विशेष माना जाता है. इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 को शुरू होकर 19 अगस्त 2024 को समाप्त होगा.

सहारनपुर-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन (04403/044 04)

पुरानी दिल्ली से यह ट्रेन 22 जुलाई से तीन अगस्त तक शाम 4.25 बजे चलकर रात 10.50 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में 23 जुलाई से चार अगस्त तक हरिद्वार से तड़के दो बजे रवाना होकर सुबह पौने नौ बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। सहारनपुर से हरिद्वार के बीच इसका ठहराव रुड़की व ज्वालापुर में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here