Home Blog जापान के 14 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती, भारत की...

जापान के 14 छात्रों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती, भारत की सबसे तीखी मिर्च से बने चिप्स खाकर

0

14 students of Japan got hospitalized after eating chips made from India’s hottest chilli

टोक्यो। जापान में भारत की सबसे तीखी मिर्च (भूत झोलकिया) से बने आलू के चिप्स खाने के बाद 14 छात्रों बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जापान के स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक, यह चिप्स बेहद मसालेदार थे, जिसे तकरीबन 30 छात्रों ने खाए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, 16 जुलाई को एक छात्र टोक्यो के अपने स्कूल में खाने के लिए भूत झोलकिया मिर्च से बने चिप्स लेकर आया था। चिप्स को 30 छात्रों ने खाया। हालांकि, चिप्स पर यह चेतावनी भी दी गई थी कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को यह उत्पाद नहीं खाना चाहिए। इसके बावजूद छात्रों ने इसे खा लिया।

Ro No - 13028/44

चिप्स खाते की मतली और मुंह में दर्द की शिकायत

चिप्स खाने के बाद कई छात्रों ने मतली और मुंह में दर्द की शिकायत शुरू कर दी। छात्रों से शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रसाशन ने पुलिस सूचनी दी। इसके बाद 14 छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, चिप्स बनाने वाली कंपनी इसोयामा कॉर्प (Isoyama Corp) ने इस घटना के बाद एक बयान में 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए चेतावनी दोहराई।

कंपनी ने वैधानिक चेतावनी दोहराई

चिप्स बनाने वाली कंपनी ने कहा, “18 साल से कम उम्र के लोगों को इस उत्पाद को खाने से बचना चाहिए क्योंकि यह बहुत मसालेदार है। न केवल वे लोग जो मसालेदार खाना पसंद नहीं करते बल्कि मसालेदार खाना पसंद करने वाले लोगों को भी इस उत्पाद को खाते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।”

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च है भूत झोलकिया

कंपनी के एक अधिकारी ने घटना के लिए माफी मांगी और छात्रों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बता दें कि भूत झोलकिया दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक है। इसकी पैदावार पूर्वोत्तर भारतीय राज्य असम, नागालैंड और मणिपुर के आसपास के क्षेत्रों में होती है। भूत झोलकिया ने 2007 से 2011 तक दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

30 छात्र-छात्राओं ने खाया था चिप्स

स्थानीय पुलिस ने जापान टुडे को बताया कि दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर रोकुगो कोका हाई स्कूल में फर्स्ट ईयर की 13 लड़कियों और एक लड़के ने मतली और मुंह और पेट में दर्द महसूस होने की शिकायत की, जिसके बाद आपातकालीन सेवा को कॉल किया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ये तीखा चिप्स एक छात्र क्लास में लेकर आया था, जिसे क्लास के 30 छात्र-छात्राओं ने शेयर किया था और फिर बीमार पड़ गए.

18 साल से कम उम्र के लोग न खाएं’

टोक्यो के रहने वाले एक शख्स ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट को बताया, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि ऐसा खाना भी मौजूद है’. वहीं, द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, चिप्स के निर्माता ने कहा कि 18 साल से कम उम्र के लोगों को इसके अत्यधिक मसालेदार स्वाद के कारण इस प्रोडक्ट का सेवन नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोडक्ट का सेवन करते समय मसालेदार भोजन पसंद करने वालों के साथ-साथ जो लोग मसालेदार भोजन पसंद नहीं करते, उन्हें भी सावधानी बरतनी चाहिए.

ये है भारत की सबसे तीखी मिर्च

भूत झोलकिया भारत की सबसे तीखी मिर्च और दुनिया की सबसे तीखी मिर्चों में से एक है. इसकी खेती पूर्वोत्तर भारत में होती है, खासतौर पर मणिपुर, नागालैंड और असम के आसपास के इलाकों में. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, साल 2007 से 2011 तक यह दुनिया की सबसे तीखी मिर्च थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here