Home छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण के रोकथाम के संबध में ग्राम महामाई...

वन विभाग के द्वारा अतिक्रमण के रोकथाम के संबध में ग्राम महामाई में बैठक का किया गया आयोजन

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

मुंगेली – आज दिनांक 19/07/24 को अतिक्रमण के रोकथाम के संबध में ग्राम महामाई में बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में वन, राजस्व और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम की उपस्थिति रही। विदित हो कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र सुरही के महामाई बीट के 447आरएफ में जानबूझकर सामूहिक अतिक्रमण का प्रयास कुछ लोगो द्वारा किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा इस हेतु लगातार गांव में बैठक लेकर अतिक्रमण नही करने की समझाइस दी जा रही है और जेएफएमसी सदस्यों के साथ अतिक्रमण रोकथाम करने निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आज एसडीएम जी एल यादव,एसडीओपी माधुरी ढिरही और सहायक संचालक(कोर) संजय लूथर के नेतृत्व और उपस्थिति में ग्राम महामाई के ग्रामीणों के साथ बैठक लिया गया। जिसमे उपाथित ग्रामीणों को अतिक्रमण नही करने, वनों और वाण्यजीवो की सुरक्षा करने तथा आपस में मिलकर & सहयोग से समस्याओं को सुलझाने की समझाइश दी गई। साथ ही किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों की सूचना उपलब्ध कराने और उनकी रोकथाम में सहयोग देने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से ग्रामीणों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 447 आरएफ में जारी सभी वन अधिकार पट्टो का जांच किया जाएगा,इस हेतु अतिक्रमण में लिप्त लोगो की सूची ग्रामीणों द्वारा दी जाएगी एवम जिन भी वन अधिकार पट्टो में कक्ष क्रमांक को लेकर विवाद है ,उनका नियमानुसार जांच करने उपरांत ही आरोपित भूमि में कृषि कार्य किया जायेगा, तब तक के लिए यथा स्थिति बनाए रखने और आरोपित भूमि में किसी भी प्रकार की गतिविधि नही करने का निर्णय लिया गया। उक्त बैठक का आयोजन मुख्य वन संरक्षक(वन्यप्राणी) मनोज पांडे, जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जयसवाल एवम डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश के मार्गदर्शन और निर्देशन में किया गया। संपूर्ण कार्यवाही के दौरान सहायक संचालक(बफर) मानवेंद्र कुमार, परिक्षेत्र अधिकारी विक्रांत कुमार & विजय साहू , परिक्षेत्र सहायक दिलीप उपाध्याय एवम सुरही तथा लोरमी बफर के परिक्षेत्र सहायक, परिसर रक्षक, पैदल गार्ड उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here