Disabled, Sangwari, Youth and Adarsh polling centers were set up in all four assembly constituencies.
विधानसभा आम निर्वाचन-2023
रायगढ़, 16 नवम्बर2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में संगवारी, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसके तहत जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 1-1 युवा मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र एवं 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए है।
4 दिव्यांग मतदान केन्द्र
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक-184 देवगढ़-1 प्राथमिक शाला देवगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 98-रायगढ़ शहर के शास.आंगनबाड़ी केन्द्र संत विनोबानगर को दिव्यांग मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के मतदान केन्द्र 92-खरसिया शहर-नवीन कन्या मा.शा.खरसिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र 100-धरमजयगढ़-6-कन्या मा.शा.धरमजयगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है।
4 युवा मतदान केन्द्र
रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 4 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 198 सराईपाली प्रा.शा.सराईपाली को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 77-रायगढ़ शहर के डिग्री कालेज कमरा नं.1 में युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के मतदान केन्द्र 102 मदनपुर के माध्य.शाला.मदनपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 95-धरमजयगढ़ प्रा.शा.धरमजयगढ़ कालोनी को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
40 संगवारी मतदान केन्द्र
रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 40 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 40-खम्हार प्राथमिक शाला खम्हार, 60-पाकरगांव-प्राथमिक शाला पाकरगांव, 62-रूडूकेला-पूर्व माध्यमिक शाला रूडूकेला, 199-गौरमुड़ी-प्राथमिक शाला गौरमुड़ी, 234-गेरवानी-2 माध्यमिक शाला गेरवानी, 241-खैरपुर-1 प्राथमिक शाला खैरपुर, 254-गोरखा-1 प्राथमिक शाला गोरखा, 255-गोरखा 2 प्राथमिक शाला गोरखा कमरा नं.2, 265-विजयपुर 1 प्राथमिक शाला विजयपुर कमरा नं.1 एवं 266-विजयपुर-2 प्राथमिक शाला विजयपुर कमरा नं.2 शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 14-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.1, 15-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.4, 36-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.7, 37-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.3, 39-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.2, 51-रायगढ़ शहर के पालीटेक्निक कालेज कमरा नं.4, 52-रायगढ़ शहर के पालीटेक्निक कालेज कमरा नं.2, 111-रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.3, 112 रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.1 एवं 113-रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.2 शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में मतदान केन्द्र क्रमांक-83 खरसिया शहर-स्वामी आत्मानंद शास.इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया, 84-खरसिया शहर लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.वि.खरसिया क.नं.1, 85-खरसिया शहर के लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.वि.खरसिया क.नं.2, 87-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, 88-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाई स्कूल खरसिया, 89-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, 176-किरोड़ीमल नगर के मा.शा.कोकड़ीतराई, 177-किरोड़ीमलनगर प्रा.शा.कोकड़ीतराई, 178 किरोड़ीमल नगर शा.उ.मा.शा.कोकड़ीतराई एवं 180-किरोड़ीमलनगर शा.उ.मा.वि.कोकड़ीतराई शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 96-धरमजयगढ़-2 प्राथमिक शाला शाहपुर कालोनी, 97-धरमजयगढ़ 3 अभ्यास पूर्व माध्य.शाला डाईट धरमजयगढ़, 98-धरमजयगढ़ 4 बीटीआई धरमजयगढ़, 99-धरमजयगढ़ 5 माध्यमिक शाला बाजारपारा, 102-धरमजयगढ़ 8 प्राथमिक शाला कोदवारीपारा, 104-धरमजयगढ़ 10 प्रा.शा.नार्मल स्कूल उ.क.धरमजयगढ़, 105-धरमजयगढ़ 11 प्राथ.शा.नार्मल स्कूल उ.क.धरमजयगढ़, 106-धरमजयगढ़ 12 शास.आईटीआई बेहरापारा धरमजयगढ़, 107-धरमजयगढ़ 13 प्राथ.शाला नरईटिकरा एवं 108-धरमजयगढ़ 14 प्रा.शा.तेन्दूमार शामिल है।
40 आदर्श मतदान केन्द्र
रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 40 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 17-गहनाझरिया 4 मा.शा.बरखोरिया, 30-राजपुर 2 मा.शा.राजपुर, 53-लैलूंगा 2 स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम विद्या.लैलूंगा क.नं.1, 56-लैलूंगा 4 शा.उ.मा.वि.कन्या लैलूंगा क.नं.1, 134-उरबा हाईस्कूल उरबा, 163-सराईटोला प्रा.शा.सराईटोला, 178-तमनार 3 हाईस्कूल तमनार, 201-तराईमाल 2 हायर सेकेण्डरी स्कूल तराईमाल, 206-गोढ़ी-1 प्रा.शा.गोढ़ी, 251-कृष्णापुर प्रा.शा.कृष्णापुर शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक-53 रायगढ़ शहर पालीटेक्निक कालेज कमरा नं.1, 117-पण्डरीपानी पूर्व प्रा.शा.पण्डरीपानी (पूर्व), 118-जुर्डा 1 प्रा.शा. जुर्डा कमरा नं.1, 131-छुहीपाली प्रा.शा.छुहीपाली, 150-भाठनपाली प्रा.शा.भाठनपाली, 155-आमापाली प्रा.शा.आमापाली, 190-रेंगालपाली प्रा.शा.रेंगालपाली, 201-बाघाडोला प्रा.शा.बाघाडोला, 206-पुसौर 4 शा.कन्या प्रा.शाला पुसौर एवं 212 गोतमा प्रा.शा.गोतमा शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में मतदान केन्द्र क्रमांक-5 जोबी बालक आश्रम जोबी, 26-छिरपानी प्रा.शा.छिरपानी, 39-चोढ़ा प्रा.शा.चोढ़ा, 66-बड़े देवगांव मा.शा.बड़े देवगांव, 86-खरसिया शहर नगर पालिका बाल मंदिर खरसिया, 153-फुलबंधिया प्रा.शा.फुलबंधिया, 161-देवरी प्रा.शा.देवरी, 165-प्रा.शा.डोंगीतराई, 181-किरोड़ीमल नगर कन्या प्रा.शा.कोकड़ीतराई, 237-तेलीपाली प्रा.शा.तेलीपाली शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 16-भोजपुर शा.पूर्व.मा.शा.भोजपुर, 37-कापू 2 मा.शा.कापू, 70-नकना प्रा.शा.नकना, 101-धरमजयगढ़ 7 अंग्रेजी माध्यमिक शाला डुगरूपारा धरमजयगढ़, 184-कुडुमकेला 3 मा.शा.बालक कुडुमकेला, 231 बोजिया प्रा.शा.बोजिया, 253-टेरम 1 मा.शा.टेरम, 256-कंचनपुर प्रा.शा.कंचनपुर, 258-घरघोड़ा 1 कन्या मा.शा.घरघोड़ा एवं 263 घरघोड़ा 6 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय घरघोड़ा शामिल है।