Home Blog NEET Result 2024: NTA ने जारी किए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर...

NEET Result 2024: NTA ने जारी किए, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर NEET के सेंटर-सिटी वाइज रिजल्ट, ऐसे करें चेक

0

NEET Result 2024: NTA released the center-city wise results of NEET on the orders of the Supreme Court, check like this

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की एंट्रेंस परीक्षा यानी NEET UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट शहर और सेंटर्स के हिसाब से उपलब्ध है। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपना स्कोरकार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, neet.ntaonline.in पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं। सीधे स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

Ro No- 13047/52

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिजल्ट जारी

18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 20 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक NEET UG 2024 का रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने परीक्षा एजेंसी से यह भी कहा था कि वे केवल स्कोर का खुलासा करें और छात्रों की पहचान का खुलासा न करें। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने हर शहर और सेंटर्स के हिसाब से अलग-अलग नतीजे जारी करने का निर्देश दिया था।

परीक्षा और परिणाम की जानकारी

इस साल NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई को 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके रिजल्ट 4 जून, 2024 को घोषित कर दिए गए थे। हालांकि, रिजल्ट में अनियमितताओं की बात सामने आने के बाद प्रभावित उम्मीदवारों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी, और इसके परिणाम 30 जून 2024 को घोषित किए गए थे। इस वर्ष लगभग 24 लाख उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जबकि 1563 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा में शामिल हुए थे।

पेपर लीक मामला

NEET UG 2024 के पेपर लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को एम्स पटना से मेडिकल के चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया था। एम्स पटना के निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने कहा कि अगर छात्र दोषी पाए जाते हैं, तो मेडिकल संस्थान कार्रवाई करेगा।

कैसे चेक करें नीट यूजी मार्क्स

स्टेप 1: सबसे पहले नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर ‘NEET (UG) Result 2024 City/Centre Wise’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: यहां अपना वह शहर और सिटी दर्ज करें, जहां आपने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी.

स्टेप 4: स्क्रीन पर एक पीजीएफ खुल जाएगी, इसमें सेंटर कोड-नाम, छात्रों का सीरियल नंबर और मार्क्स चेक करें.

स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट क्यों जरूरी माना जा रहा है?

NEET पर कोर्ट की पहली छन्नी है ये पता करना है कि पेपर लीक कहां तक हुआ? इसीलिए अब सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कहा है कि शनिवार तक पूरा रिजल्ट शहरवार और सेंटरवाइज अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें. जिस पर NTA की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पहले विरोध किया तो CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने कहा कि हजारीबाग और पटना में पेपर लीक होना तथ्य है.
नीट यूजी परीक्षा विवाद मामले में छात्रों के वकील और याचिककर्ता धीरज सिंह ने कहा था कि परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हुआ था, इसमें कोई संदेह नहीं है. ऐसे में पेपर लीक कहां तक हुआ? क्या पेपर लीक कुछ केंद्र तक ही हुआ? या फिर पेपर लीक व्यापक स्तर पर हुआ? इसलिए जरूरी है कि NTA पूरे रिजल्ट को जारी करे, ताकि संपूर्ण डेटा का विश्लेषण हो सके.

सेंटर-सिटी वाइज नीट रिजल्ट जारी होने से क्या होगा फायदा?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि सेंटर वाइज रिजल्ट से उन जगहों के नीट रिजल्ट के अंतर का पता चल सकता है, जहां पेपर लीक की खबरें सामने आई हैं. उन जगहों के रिजल्ट से बाकी जगहों के रिजल्ट का डेटा एनालिसिस किया जाएगा. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि क्या कुछ खास सेंटर पर ही नीट परीक्षा परिणाम में बड़ा अंतर है या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है.

अगर कुछ खास एग्जाम सेंटर्स पर ही नीट रिजल्ट प्रभावित हुआ है तो केवल आरोपियों को सजा दी जाएगी. वहीं अगर सामने आया कि पूरी परीक्षा पर इसका असर पड़ा है तो री-एग्जाम कराया जा सकता है. इसके अलावा छात्र खुद भी डेटा एनालिसिस करके तथ्यों के साथ कोर्ट के सामने अपनी शिकायत रख सकते हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here