Home Blog शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़,जल चढ़ाने पहुँचे कावड़िये,श्रावण मास में लगे...

शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़,जल चढ़ाने पहुँचे कावड़िये,श्रावण मास में लगे भगवान भोलेनाथ के जयकारे

0

Crowds of devotees gathered in Shiva temples, Kawadias reached to offer water, Lord Bholenath was hailed in the month of Shravan

MCB से भगवान दास की रिपोर्ट

Ro No - 13028/44

MCB/श्रावण का मास आज से शुरू हो गया है आज श्रावण का पहला सोमवार था कहते हैं कि भगवान शिव को यह मास बहुत ही प्रिय हैऔर जो भी इस पावन श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति व आराधना करता है भगवान शिव उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं इसीलिए भगवान भोलेनाथ के भक्तों को प्रतिवर्ष इस मास का बेसब्री से इंतजार रहता है ।

जल चढ़ाने पैदल पहुंचे कावड़िये

सुबह से ही कावड़िये कावड़ में जल भरकर भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए सिद्ध बाबा मंदिर में भगवा वस्त्र धारण कर हर हर महादेव के जयकारों के साथ पहुंचे और जल चढ़ाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसन्न हो उठे।

सिद्ध बाबा में भगवान शिव के दर्शन के लिए लगी भक्तों की भीड़

जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध बाबा जँहा की प्रसिद्धि दूर दूर तक फैली हुई है। श्रावण मास के पहले सोमवार को भगवान शिव के दर्शन व पूजा अर्चना के लिए सिद्ध बाबा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूँज उठा।

केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बना है सिद्ध बाबा मन्दिर

आपको बता दें कि सिद्ध बाबा मंदिर धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले भगवान शिव के केदारनाथ मंदिर की तरह ही बना हुआ है इसीलिए यंहा सैकड़ो किलोमीटर दूर से लोग भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने आते है और मनचाहा फल पाते हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग से 2 किलोमीटर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है मंदिर

सिद्ध बाबा मंदिर शहडोल-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 से लगभग 2 किलोमीटर से ज्यादा की ऊँचाई पर पहाड़ पर स्थित है जँहा का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है,वैसे तो यंहा श्रद्धालुओं का आना जाना साल भर रहता है जहाँ दूर दूर से भगवान भोलेनाथ के दर्शन को भक्त आते रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here