Home छत्तीसगढ़ विकास, कृषक हित, गरीब कल्याण और विकसित भारत के संकल्प की नींव...

विकास, कृषक हित, गरीब कल्याण और विकसित भारत के संकल्प की नींव मजबूत करने वाला बजट: रत्नावली कौशल

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

 

Ro No - 13028/44

= भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल की प्रतिक्रिया =

मुंगेली – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा मंगलवार को पेश किए गए मोदी 3.0 के पहले बजट को भाजपा नेत्री रत्नावली कौशल ने जमकर सराहा है।
भाजपा नेत्री एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन की पूर्व सदस्य रत्नावली कौशल ने बजट का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत को लेकर जो रोडमैप बनाया है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने उसकी झलक बजट में दिखा दी है। विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप रोजगार, कौशल विकास, व्यापार-उद्योग जगत तथा मध्यम वर्ग के लिए आगे बढ़ने के शानदार अवसर बजट में प्रस्तुत उपलब्ध कराए गए हैं। गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना जारी रखने की घोषणा बड़ी राहत भरी है। महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान कर केंद्र सरकार ने महिला वर्ग के उत्थान और आर्थिक, सामाजिक सशक्तीकरण के अपने संकल्प को मज़बूती प्रदान की है। बजट में जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान की शुरुआत केंद्र सरकार की आदिवासियों के उत्थान की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। इससे देश के 63 हजार गांवों के 5 करोड़ आदिवासी लाभान्वित होंगे। रत्नावली कौशल ने बजट में युवाओं के लिए की गइ घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकार ने देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप की घोषणा की है। इससे 1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा। युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए का इंटर्नशिप भत्ता और 6 हजार रुपये की एकमुश्त सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं सरकारी इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियां अपने सीएसआर फंड से प्रशिक्षण लागत वहन करेंगी। सरकार के इस कदम से युवा वर्ग को निश्चित रूप से करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे। रत्नावली ने कैंसर की दवाओं पर सीमा शुल्क में छूट को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। प्रधानमंत्री ने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उसी को ध्यान में रखते हुए बजट लाया गया है। बजट में एमएसएमई सेक्टर में 100 करोड़ रुपए का जो ऋण दिया गया है, वह सराहनीय कदम है। स्टार्टअप को बढ़ाने, ई कॉमर्स हब बनाने, उसमें टैक्स को लेकर जो घोषणा की गई है वह निश्चित रूप से देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा। रत्नावली कौशल ने कहा है कि यह बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोगों को 10 लाख रुपये तक का लोन लिमिट को बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है। लघु और कुटीर उद्योग के लिए 100 करोड़ रुपये तक का लोन, उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाएगा। सुश्री कौशल ने कहा है कि ग्रामीण अधो संरचना और ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान गांवों के समग्र विकास की राह खोलेगा। इसके साथ ही रक्षा, अनुसंधान, उर्जा, मानव संसाधन, कृषि जैसे सभी क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण के तहत 25,000 ग्रामीण बस्तियों को सभी मौसमों के अनुकूल सड़कें उपलब्ध कराई जाएंगी। कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
देश के विकास को रोडमैप
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए और बढ़ाया गया, किसानों के लिए सभी प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की गई है, जो लागत से कम से कम 50 प्रतिशत मार्जिन के वादे को पूरा करता है। इस वर्ष शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 1.48 लाख करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। ऐसे कई जनहित व सभी वर्ग के कल्याण के लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं जिससे देश विकास के पथ पर तो गतिमान होगा ही साथ ही अन्त्योदय का संकल्प भी पूरा होगा।रत्नावली ने कहा है कि यह बजट भाजपा सरकार के दृढ़ संकल्प, विकसित भारत दृष्टिकोण और जनकल्याण की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह बजट केवल वित्तीय प्रबंधन का एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि हमारे देश के विकास का रोडमैप भी है। इस बजट के माध्यम से भाजपा सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह हर नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here