Home छत्तीसगढ़ मानेकशॉ सेंटर नई दिल्ली में माननीय राज्यपाल अरुणाचलप्रदेश लेफ्टिनेंट जनरल के.टी.परनायक, थल...

मानेकशॉ सेंटर नई दिल्ली में माननीय राज्यपाल अरुणाचलप्रदेश लेफ्टिनेंट जनरल के.टी.परनायक, थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी एवं एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बस्तर की संस्कृति का प्रतीक चिन्ह किया भेट

0

 

 

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- मानेकशॉ सेंटर नई दिल्ली में आयोजित सैनिक स्कूल के भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में अरुणाचलप्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के.टी. परनायक, थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने बीजापुर की ओर से बस्तर की संस्कृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि बस्तर क्षेत्र बहुत ही सुंदर एवं प्राकृतिक सौन्दर्यता से परिपूर्ण है। जनरल द्विवेदी ने बताया कि उनके पिता जी की पोस्टिंग भी बस्तर क्षेत्र में रहा है जिनके कारण वे इस क्षेत्र से पूर्व से ही परिचित हैं।बीजापुर जिले के कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा सैनिक स्कूल की मांग पर जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने विधिवत प्रस्ताव प्रेषित करने संबंधी जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में केवल एक ही सैनिक स्कूल अंबिकापुर में है बीजापुर में सैनिक स्कूल खुलने से जिले में विकास की गति को नया आयाम मिलेगा, छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों का बीजापुर से संपर्क बढे़गा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here