Jharkhand News: Raids conducted at several hideouts linked to notorious Naxalite Ravindra Ganjhu, NIA action continues in terror funding case
रांची। NIA Raid in Jharkhand राज्य में टेरर फंडिंग मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) के अधिकारियों की टीम कुख्यात नक्सली रवींद्र गंझू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकदी मिलने की सूचना है, छापेमारी जारी है।
बुधवार की सुबह से ही निकली टीम ने रांची के मैक्लुस्कीगंज से सटे चंदवा थाना क्षेत्र के निंद्रा स्थित ईंट भट्ठा पर व कुछ अन्य व्यवसायियों के यहां भी पहुंची है।
रवींद्र गंझू पर है 20 लाख रुपये का इनाम
रवींद्र गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख का इनाम रखा है। वह माओवादियों का रीजनल कमेटी सदस्य है। एनआइए ने भी उसे फरार घोषित कर रखा है और उसपर पांच लाख रुपये का इनाम रखा है। इस प्रकार रवींद्र गंझू पर 20 लाख रुपये का इनाम है।
SIA ने भी पकड़ा था टेरर फंरवींद्र गंझू को इन मामलों में तलाश कर रही एनआइए
एनआइए उसे एनआइए की रांची शाखा में दर्ज कांड में तलाश रही है। यह कांड एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य सुधाकरण से जुड़ा हुआ है।
उस वक्त गिरफ्तार सुधाकरण के सहयोगी गुमला निवासी प्रभु साव की निशानदेही पर लातेहार के गारू थाना क्षेत्र के रूप पंचायत क्षेत्र से हथियार व नक्सली साहित्य की बरामदगी हुई थी।
डिंग नेटवर्क
हाल ही में जनवरी में विशेष जांच एजेंसी (SIA) ने आतंकी फंडिंग में शामिल एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपियों पर क्रॉस बॉर्डर नारकोटिक्स सिंडिकेट में शामिल होने का इल्जाम था. टेरर फंडिंग मामले में जम्मू के सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल सैफ-उद-दीन और उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में उरी के पूर्व सरपंच फारूक अहमद जंगल की गिरफ्तारी की गई थी.
पुलवामा-शोपियां में भी की गई थी छापेमारी
इससे पहले जून 2023 में भी जांच एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के दो जिलों में टेरर फंडिंग के मामले में रेड की थी. तब साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में कई ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. एनआईए की रेड पुलवामा जिले के दो गांव सेदरगुंड और रत्नीपोरा में हुई थी.
70 से ज्यादा ठिकानों पर NIA ने की थी छापेमारी
इससे पहले श्रीनगर में जी20 की बैठक से पहले आतंकवाद से जुड़े मामलों में जम्मू-कश्मीर के सात जिलों श्रीनगर, पुलवामा, अवंतीपोरा, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और कुपवाड़ा में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी. इससे पहले भी एनआईए 70 से ज्यादा जगहों पर आतंकियों और उनकी मदद करने वालों पर छापा मार चुकी है.