Home Blog प्रोड्यूसर्स की धोखाधड़ी का शिकार, हो चुके हैं Akshay Kumar भी, बताया...

प्रोड्यूसर्स की धोखाधड़ी का शिकार, हो चुके हैं Akshay Kumar भी, बताया पेमेंट क्लियर न होने पर कैसे करते हैं डील

0

Akshay Kumar has also been a victim of producers’ fraud, he told how he does the deal when the payment is not cleared

नई दिल्ली। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में एक्टर्स अक्सर मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हैं। कई बार काम करवाने के बाद प्रोड्यूसर पैसे देने में आनाकानी करने लगते हैं। इस तरह की परेशानी का सामना सिर्फ छोटे नहीं बल्कि कई सुपरस्टार्स भी कर चुके हैं। इनमें अक्षय कुमार का नाम भी शामिल है। एक्टर ने हाल ही में पैसों को लेकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अक्षय कुमार ने बताया कि वे अपने करियर में कुछ निर्माताओं द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। एक्टर ने ये भी बताया कि वो इस तरह के सिच्युएशन को कैसे डील करते हैं।

Ro No - 13028/44

अक्षय को जब नहीं मिली पेमेंट

अक्षय कुमार अपनी मेहनत और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी फिल्म सरफिरा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बीच यूट्यूब पर Abundantia एंटरटेनमेंट की सरफिरी बातें के एक नए एपिसोड के दौरान एक्टर ने अपने करियर में पैसों को लेकर धोखा खाने के बारे में बताया। अक्षय कुमार ने कहा, “एक दो प्रोड्यूसर की पेमेंट नहीं आती है और ये सिर्फ धोखा होता है। उन्होंने अभी तक मेरा बकाया नहीं चुकाया है। उसके बाद मैं उनसे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं और साइड से निकल जाता हूं।”

अक्षय कुमार के साथ ‘धोखाधड़ी’

‘सरफिरा’ एक्टर ने बताया कि उनकी लाइफ में वो धोखाधड़ी जैसी चीजों को सामना कर चुके हैं. अक्षय ने बताया, ‘एक दो प्रोड्यूसर्स की पेमेंट नहीं आती है और ये केवल धोखाधड़ी है. अक्षय ने बताया कि वे ऐसे इंसान से अलग हो जाते हैं जो उनके साथ धोखा करता है. उन्होंने कहा, ‘उसके बाद मैं उससे बात ही नहीं करता, चुप हो जाता हूं अपनी साइड में निकल जाता हूं’. इससे पहले एक इंटरव्यू में अक्षय ने एक साल में कई फिल्में साइन करने के बारे में खुलासा किया था.

क्यों एक साथ चुनते हैं कई फिल्में?

‘बड़े मियां छोटे मियां’ एक्टर ने बताया कि अगग वे दो साल में एक फिल्म चुनते हैं, तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वो बॉक्स ऑफिस पर पैसा कमाएगी. अक्षय ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड में ऐसा देखा है कि एक्टर एक फिल्म साइन करते हैं और वो फ्लॉप हो जाती है, जिसका परिणाम ये होता है कि अगले साल के लिए उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं होता. खिलाड़ी कुमार ने कहा कि ये पॉजिटिविटी के साथ बिजनेस में बैलेंस बना के बारे में है.

अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्में

बता दें, ‘सरफिरा’ से पहले अक्षय कुमार की फ्लॉप फिल्मों में ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘सेल्फी’, ‘राम सेतु’ और ‘मिशन रानीगंज’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसमें इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी शामिल है. वहीं, अगर उनकी आखिरी फिल्म ‘सरफिरा’ के बारे में बात करें तो इसके राधिका मदान और परेश रावल भी नजर आ रहे हैं, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरी थी. इसका निर्देशन सुधा कोंगरा ने किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here