Home Blog Budget Session:आज भी हंगामे के आसार,बजट सत्र को लेकर, रिजिजू बोले- विपक्ष...

Budget Session:आज भी हंगामे के आसार,बजट सत्र को लेकर, रिजिजू बोले- विपक्ष सुझाव देने की बजाए दे रहा गाली

0

Budget Session: There are chances of uproar today too, regarding the budget session, Rijiju said- Opposition is abusing instead of giving suggestions

नई दिल्ली। संसद के मानूसन सत्र के चौथे दिन भी हंगामे के आसार हैं। सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर मैं फिर अपील करता हूं कि बजट सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए… विपक्ष किसानों, छोटे आदिवासियों के लिए किए गए प्रावधानों पर चर्चा क्यों नहीं करता?…

Ro No - 13028/44

विपक्ष सुझाव की जगह दे रहा गालियां- किरेन रिजिजू

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनादेश दिया है। आप इसका अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बिल्कुल भी सही नहीं है। बजट सत्र में बजट पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है।

बजट पर विपक्ष की राजनीति गलत- रिजिजू

किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष सुझाव देने की बजाए गाली दे रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। विपक्ष किसानों की योजनाओं पर चर्चा क्यों नहीं करता ? बजट पर विपक्ष की राजनीति गलत है। बजट सत्र गाली देने के लिए नहीं है।

दूसरे दिन भी विपक्ष करेगा हंगामा?

संसद के मानसून सत्र में पेश हुए बजट को लेकर विपक्ष की तरफ से आज भी जबरदस्त प्रदर्शन के आसार हैं। गौरतलब है कि आज बजट पर चर्चा का दूसरा दिन है। इसे लेकर सरकार पहले ही विपक्ष से सार्थक चर्चा की अपील कर चुका है। हालांकि, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सांसदों ने केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव और अन्याय को लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया था।

अभी इंतजार करिए बहुत झटके लगने वाले हैं, रिजिजू के बयान पर मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि अभी इंतजार करिए बहुत झटके लगने वाले हैं. हम आपको सरोकार पर लेकर आएंगे. ये ध्रुवीकरण की राजनीति, हिंदू-मुसलमान भारत-पाकिस्तान नहीं चलेगा.

बीजेपी को बहुमत मिला नहीं उसने जबरदस्ती लिया है- पप्पू यादव

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयान पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह लोग अपने ही बजट को देख लें. बजट में कुछ है ही नहीं. स्वास्थ्य के लिए नहीं है, मनरेगा के लिए कुछ नहीं है, MSP के लिए कुछ नहीं है, OBC-ST और SC के लिए कुछ नहीं है तो बजट पर क्या चर्चा करेंगे? सदन में जैसे को तैसा होगा. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है, आपने जबरदस्ती बहुमत लिया है.

मर्यादा में रहें, आसन को चुनौती देने का काम नहीं करें- ओम बिरला

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. बजट में भेदभाव को लेकर लोकसभा में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर स्पीकर ने कहा कि सदन में मर्यादा में रहें, संसदीय परंपराओं का पालन करें. सदन की गरिमा बनाए रखें. आसन को चुनौती देने का काम नहीं करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here