The government reneged on its promises as soon as it was formed – Shiv Singh
महगाई भत्ता को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश
कांकेर । छत्तीसगढ़ के कर्मचारी डी.ए.और डी.आर. को लेकर आक्रोशित हैं । वर्तमान सरकार ने चुनाव के पहले वायदे किए थे,कि हमारी सरकार आते ही केन्द्र के समान महगाई भत्ता एवं महगाई राहत देय तिथि से देंगे । सरकार बनते ही अपने वायदों से मुकर गई । इस सरकार ने अभी तक एक डी.ए. चार प्रतिशत दिया है वह भी देय तिथि से नहीं दे पाई । पिछले महीनों का पैसा खा गई ।
पेन्शनर समाज कांकेर के सचिव शिवसिंह भदौरिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चार प्रतिशत डी.ए.और डी.आर. केन्द्र सरकार से पीछे हैं जबकि केंद्र सरकार फिर चार प्रतिशत महगाई भत्ता देने वाली हैं । पर छत्तीसगढ़ सरकार अपने कर्मचारियों को पिछला डी.ए. भी नहीं दे पा रही है ।शिवसिंह भदौरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारी वर्तमान सरकार के निराशावादी रवैये से सक्त नाराज हैं सरकार को अविलंब अपने कर्मचारियों को डी.ए.,डी.आर. देयतिथि से घोषणा करनी चाहिए अन्यथा कर्मचारियों को मजबूर होकर संघर्ष करना पड़ेगा ।
और सरकार यह अच्छी तरह जानती है कि कर्मचारी ही सरकार बनाते हैं । यदि सही समय पर सरकार विचार नहीं करती है तो भविष्य में सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा ।