Tara Sutaria will not be seen in the film Toxic with Yash, the actress herself gave clarification in this matter
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी फिल्म टॉक्सिक को लेकर काफी चर्चा में हैं। फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों ये खबर आ रही थी कि तारा सुतारिया को एक्टर के अपोजिट रोल के लिए अप्रोच किया गया है। हाालंकि अब एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
तारा ने दी सफाई
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में तारा ने इस बात को कंफर्म किया कि वो यश के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं। उन्होंने लिखा, “हेलो ऑल! पिछले दिनों मैंने कई ऐसे आर्टिकल पढ़े जिसमें मेरा नाम एक प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा था। आपको बता दूं कि ये मैंने शेयर नहीं किया है। अगर कभी ऐसा कुछ होगा तो मैं आपके साथ शेयर करूंगी। सभी को मेरा प्यार।”
अन्य किरदार आएंगे नजर
बता दें कि 23 जुलाई को पीपिंग मून की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह कहा गया था कि तारा आगामी फिल्म टॉक्सिक में यश की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी। फिल्म में यश की दो प्रेमिकाएं होंगी जिनमें से एक किरदार कियारा आडवाणी निभाएंगी जबकि दूसरे किरदार के लिए तारा सुतारिया का नाम सामने आ रहा था।
वहीं इस फिल्म में नयनतारा यश की बहन का किरदार निभाएंगी और हुमा कुरेशी नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी ड्रग माफिया की डार्क पृष्ठभूमि पर आधारित है। टॉक्सिक में यश को एक गैंगस्टर के तौर पर दिखाया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन, गोवा या श्रीलंका में होगा। जबकि बाद की शूटिंग बैंगलोर में होगी। फिल्म के शूट के लिए 200 दिनों का शेड्यूल तय किया गया है जो 2025 में रिलीज होगी।
ये एक्ट्रेसस आएंगी नजर
ऐसा कहा जा रहा था कि इस फिल्म में साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस नयनतारा (Nayantara), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ,हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ-साथ तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आने वाली है। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि यश के साथ करीना कपूर रोमांस करती नजर आईं, लेकिन करीना कपूर को कियारा आडवाणी से बदल दिया गया। जानकारी के अनुसार नयनतारा यश की बहन का रोल निभाने वाली है।
कब रिलीज होगी फिल्म
टॉक्सिक साउथ की आने वाली एक एक्शन थ्रिलर है। इस एक फिल्म में कई सारे किस्से हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में क्राइम, थ्रिलर सस्पेंस के साथ एक अनकही लवस्टोरी भी है। इसे लोग पसंद करेंगे। ‘टॉक्सिक’ में ड्रग माफिया के बैकड्रॉप की कहानी है। फिल्म की शूटिंग के लिए 200 दिन का शेड्यूल तय किया गया है। कुछ शूटिंग लंदन में होगी। फिल्म 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
झूठी हैं ये खबरें- तारा
तारा ने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, पिछले कुछ दिनों में एक प्रोजेक्ट और मेरे बारे में जो लेख जारी किए गए हैं, वे झूठे हैं और मैंने उन्हें साझा नहीं किया है। जब भी साझा करने के लिए कुछ होगा, मैं इसे आप सभी को बताउंगी। मेरा प्यार हमेशा। कोई भी किसी से पीछे नहीं है।’
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि तारा फिल्म ‘टॉक्सिक’ में यश की दूसरी प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।