Girls of Jepara village were selected for divisional level school football competition
कांकेर । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल जेपरा के व्यायाम शिक्षक नीरज कुमार वट्टी के द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करके तथा पिछले एक वर्ष से बालिकाओं को फुटबॉल का प्रशिक्षण देने के फलस्वरूप शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत
संभाग स्तरीय स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए तीनों वर्ग में बालिका-14,-17,-19 वर्ष ,में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जेपरा के सभी 16 बच्चों का चयन होने पर संस्था प्राचार्य शेख सज्जाद खान ने फुटबॉल में चयनित सभी बालिकाओं को चंदन लगाकर उत्साह वर्धन किया साथ ही 6 अगस्त को जगदलपुर में होने वाले संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी चयनित होने के लिए प्रेरित किया।इस विशेष उपलब्धि पर प्राचार्य शेख़ संजाद ख़ान ,व्याख्याता स्वदेशशुक्ला सर , योगेन्द्र चंद्राकर , शशि तारक , ऋतु ओट्टी शिक्षिका,रेणुका साहू शिक्षिका, बलराम जुर्री, किशन ओगरे, शिक्षक भोजराम नेताम, दिलीप ठाकुर,बलराम टंडन,योगेश साहू ,राकेश दड़सेना, तथा माध्यमिक स्कूल से हेड मास्टर तुलसीदास टांडिया , रामेश्वर टांडिया , दिनेश नेताम, रमेश भास्कर , दिलीप साहू, रामरतन साहू, सभी शिक्षको ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने की शुभकामनाएँ दी।..