Home Blog मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन 06 अगस्त को

मेगा पालक-शिक्षक सम्मेलन 06 अगस्त को

0

Mega parent-teacher conference on 06 August

उत्तर बस्तर कांकेर, 31 जुलाई 2024/ स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार जिले के 243 संकुल केन्द्रों में 06 अगस्त को मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है। साथ ही विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक को विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। ‘‘मेरा संकुल श्रेष्ठ संकुल’’ की तर्ज पर पालक शिक्षक सम्मेलन संकुल स्तर पर प्राचार्य तथा संकुल समन्वयक सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन जिले में तीन चरणों में सम्पन्न होगा। प्रथम चरण संकुल स्तरीय 06 अगस्त तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण क्रमशः विद्यालय स्तर पर त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के उपरांत आयोजित किया जाएगा। साथ ही कार्यक्रम को वृहद रूप में आयोजित करने हेतु सभी संकुल प्राचार्योंं को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि संकुल स्तर पर 01 से 03 अगस्त के मध्य पालकों की बैठक लेकर उन्हें अवगत कराने, 04 एवं 05 अगस्त को सम्पूर्ण संकुल क्षेत्र तथा ग्राम मुख्यालयों में कोटवार से मुनादी कराने तथा छात्रों के नोट बुक में समस्त पालकों के नाम एक आमंत्रण पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अलावा मेगा पालक शिक्षक सम्मेलन के दिन वृहद पौधारोपण भी किया जाएगा।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here