Aligarh Accident: Container and car collide, horrific road accident in Aligarh, five people died
अलीगढ़। खैर में अलीगढ़-पलवल मार्ग पर अनाज मंडी के सामने गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ईको कार कैंटर से टकरा गई। भीषण टक्कर से कार सवार चालक समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि पांच लोग घायल हैं। सभी लोग पीलीभीत के हैं।
मृतकों की पहचान पीलीभीत के गांव सेहरामऊ उत्तरी के विपिन, लालता, अर्जुन, हरिओम के रूप में हुई है। चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं घायलों में इसी गांव के रामू, विमलेश, रामकुमार, मनीष के अलावा खीरी जिले के पालिया क्षेत्र के गांव नगला के अनंतराम शामिल हैं। इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्ति
1. रामू पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति कश्यप)
2. विमलेश पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 28 वर्ष (जाति कश्यप)
3. रामकुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष (जाति कश्यप)
4. अनन्तराम पुत्र मुरारीलाल निवासी ग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी उ0प्र0 उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)
5. मुनीष पुत्र जगदीश निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 22 वर्ष (जाति धानुक)
मृतक व्यक्ति
1. विपिन पुत्र जंगबहादुर निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 35 वर्ष (जाति कश्यप)
2. लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 36 वर्ष (जाति धानुक)
3. अर्जुन पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 25 वर्ष (जाति धानुक)
4. हरिओम पुत्र दीनदयाल निवासी ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी जिला पीलीभीत उम्र करीब 27 वर्ष (जाति कश्यप)
5. चालक ईको नाम पता अज्ञात
तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टैंकर से टकराई
जानकारी के मुताबिक हादसा बुधवार आधी रात के वक्त हुआ। कार में बैठे लोगों की पहचान करवाई जा रही है। हादसे के वक्त कार की गति काफी तेज थी जिससे वह अनियंत्रित हो गई और टैंकर से भिड़ गई।
हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर लाशों को बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। कार की नंबर प्लेट के आधार पर बताया जा रहा है कि ये लोग पीलीभीत के रहने वाले हैं। पहचान के लिए पीलीभीत पुलिस से मदद मांगी गई है।
भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़े
भीषण टक्कर के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों के शवों को मोर्चरी में भिजवाई गई। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया। ईको कार की स्थिति को देखकर ही घटना की भवावहता का पता लग रहा है।
आमने-सामने की हुई टक्कर
खैर अनाज मंडीके पास तेज रफ्तार ईको कार जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक को देखकर ईको चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा। सामने से आ रही ट्रक से कार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार पिचक गई।
भीषण टक्कर के कारण मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। सभी ईको कार में सवार थे। खैर कोतवाली को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस मौके पर पहुंची। वहां दोनों वाहनों की टक्कर के बाद की स्थिति की जांच शुरू की गई।
सड़क से हटाया गया वाहन
भीषण टक्कर के बाद सड़क पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कार की स्थिति भयावह हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों के शवों को मोर्चरी में भिजवाई गई। इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कराया गया। ईको कार की स्थिति को देखकर ही घटना की भवावहता का पता लग रहा है।