Delhi Rains Updates: Roads submerged due to rain, traffic jam in many areas of Delhi-NCR; vehicles moving slowly
नई दिल्ली। दिल्ली में और दिल्ली एनसीआर में बुधवार को भीषण बारिश हुई। शाम को कहीं पर हल्की से मध्यम और कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज हुई। इसकी ही परिणाम है कि आज सुबह तक लोगों के घरों की गलियां नालियां बनी हुई हैं।
दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति है। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां तीन घंटे में 119 मिमी वर्षा हुई। दिल्ली सरकार को 1 अगस्त (बृहस्पतिवार) के लिए स्कूल बंद ((Delhi Schools Closed) रखने का आदेश देना पड़ा।
दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया और कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर दिल्ली नगर निगम के तहत सभी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे। ओबेरॉय ने ‘एक्स’ पर लिखा राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान को देखते हुए एमसीडी के सभी स्कूल कल, 1 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। पढ़ें दिल्ली में हुई भारी बारिश की पल-पल का अपडेट:
अगले दो घंटों में दिल्ली में भारी बारिश-IMD
आईएमडी (Delhi On Rain Red Alert) ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो दिल्ली में सभी दिशाओं से बादल छा गए हैं, जिससे दिल्लीवासियों जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है। आईएमडी ने अपने एक्स पर पोस्ट किया, “सभी चार क्षेत्रों से बादल दिल्ली में एकत्रित हो गए हैं। अगले दो घंटों में दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश (3-5 सेमी / घंटा) होने की संभावना है।”
खराब मौसम के कारण दिल्ली में10 उड़ानों पर पड़ा असर
एएनआई ने बताया कि हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम के कारण, दिल्ली में शाम 7.30 बजे से 8 बजे के बीच 10 उड़ानों में बदलाव की सूचना मिली। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद एम्स के पास गंभीर जलजमाव देखा गया। शहर में हुई बारिश के बाद दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी ट्रैफिक जाम देखा गया।
घर ढहने से घायल हुआ शख्स
उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी क्षेत्र में एक शख्स मकान ढहने से घायल हो गया. दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने कहा कि रॉबिन सिनेमा के पास गांता घर के करीब सब्जी मंडी इलाके में एक घर ढह गया. पांच फायर ब्रिगेड मौके पर भेजी गईं. एक आदमी को मलबे से बचाया गया. अधिकारी ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, वहीं एक महिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र में एक दीवार के ढहने से घायल हो गई.
आज बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल
राजधानी दिल्ली में भीषण बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. इसके बाद सरकार ने यह फैसला लिया कि दिल्ली के सभी स्कूल आज यानी की गुरुवार को बंद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
10 फ्लाइट्स का रूट परिवर्तित किया
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण 10 उड़ानों का रूट बदल दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण बुधवार शाम साढ़े सात बजे के बाद एयरपोर्ट पर कम से कम 10 उड़ानों का रूट परिवर्तित किया गया है. इनमें से आठ को जयपुर और दो उड़ानों को लखनऊ भेजा गया है.
दिल्ली के किन इलाकों में जलभराव
1. करोल बाग मेट्रो स्टेशन और मार्केट एरिया में भरा पानी.
2. Rau’s कोचिंग वाले इलाके में फिर भरा पानी.
3. प्रगति मैदान के पास भैरव मार्ग रेलवे अंडर पास पर जलभराव.
4. भैरव मार्ग रेलवे अंडर पास से सराय काले खान की तरफ जाने वाली टनल बंद.
5. सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास भारी जलजमाव, ट्रैफिक प्रभावित.
तेज बारिश ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार
तेज बारिश के बाद दिल्ली दरिया में तब्दील हो गई. जगह-जगह जलभराव से ट्रैफिक जाम हो गया. ITO से लक्ष्मी नगर तक लंबा जाम लग गया. कनॉट प्लेस और मंडी हाउस में जलजमाव के बाद सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर गया था. यही हाल दिल्ली-NCR का भी देखने को मिला.