Home Blog Sonbhadra News: कार चलाना सीख रहीं प्रधानाचार्य स्कूल के अंदर , अचानक...

Sonbhadra News: कार चलाना सीख रहीं प्रधानाचार्य स्कूल के अंदर , अचानक ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेरेटर, दो छात्राओं को कुचला

0

Sonbhadra News: Principal was learning to drive a car inside the school, suddenly pressed the accelerator instead of the brake, crushed two girl students

सोनभद्र। नगर के उरमौरा टोला स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) परिसर में गुरुवार की शाम कार की चपेट में आने से प्रकाश जीनियस इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा अनुराधा पटेल की मौत हो गई जबकि कक्षा 10 की छात्रा ज्ञानवी घायल हो गई।
घायल छात्रा का आरोप है कि घटना तब हुई जब संस्थान परिसर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह कार चलाना सीख रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे हादसा हुआ। छात्राओं को अस्पताल पहुंचाने के बाद से प्रधानाचार्य का पता नहीं है।
प्रकाश जीनियस इंटर कालेज की छात्रा ज्ञानवी और अनुराधा खो-खो व हैमर थ्रो की नेशनल व स्टेट लेवल की खिलाड़ी थीं। दोनों प्रतिदिन अभ्यास के लिए डायट के मैदान में जाती थीं। गुरुवार की शाम भी दोनों वहां गई थीं।
आरोप है कि वहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय की प्रधानाचार्य कल्पना सिंह फोर्ड की ईको स्पोर्ट्स कार चलाना सीख रही थीं। दोनों छात्राएं घर लौटने ही वाली थीं कि कार चला रहीं प्रधानाचार्य ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और ज्ञानवी को धक्का मारते हुए अनुराधा को कुचल दिया।

Ro No - 13028/44

मैदान में सीख रही थी कार

जानकारी के मुताबिक़, ये घटना रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित डायट परिसर की. यहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय के कैंपस के अंदर ग्राउंड में ही प्रिंसिपल कार सीख रही थी. अभी उसे कार चलाते हुए कुछ ही दिन हुए थे. कार चलाने के दौरान अचानक उसके सामने एक छात्रा आ गई. हड़बड़ी में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया. इससे कार तेजी से दौड़ने लगी और अपनी चपेट में दो छात्राओं को ले लिया.

एक ही हुई मौत

घटना में दो छात्राएं बुरी तरह घायल हो गई थीं. इसमें से एक छात्रा अनुराधा को डॉक्टर्स ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी छात्रा ज्ञानवी का इलाज चल रहा है. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजन प्रिंसिपल को अरेस्ट करने की मांग कर रहे थे. फिलहाल मामले को लेकर किसी तरह की कार्यवाई की बात सामने नहीं आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here