Home Blog प्रिंस नरूला संग Yuvika Chaudhary ने मनाया अपना बर्थडे, ‘मॉम-टू-बी’ एक्ट्रेस...

प्रिंस नरूला संग Yuvika Chaudhary ने मनाया अपना बर्थडे, ‘मॉम-टू-बी’ एक्ट्रेस पर पति ने यूं लुटाया प्यार, सामने आई तस्वीरें

0

Yuvika Chaudhary celebrated her birthday with Prince Narula, husband showered love on the ‘mom-to-be’ actress, pictures revealed

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जल्द ही अपने बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. इस गुड न्यूज को प्रिंस नरूला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इन दिनों युविका अपने पति प्रिंस नरूला के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, क्योंकि दोनों ही अपने पेरेंटहुड डे का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. हाल ही में युविका ने अपना बर्थडे शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया क्योंकि प्रिंस ने उनके लिए एक स्पेशल पार्टी रखी थी.

Ro No- 13047/52

‘मॉम-टू-बी’ युविका ने पति संग मनाया बर्थडे

बर्थडे पर एक्ट्रेस लैवेंडर ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ नजर आ रहा था. प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं और हमेशा की तरह युविका के लिए अपने प्यार का इजहार किया. उसी पोस्ट में एक्टर ने भी अपना एक्साइटमेंट बयां किया और कहा कि वो अपनी पत्नी का बेबी होने के पहले आखिरी जन्मदिन मना रहे हैं और अगले साल से उनका बच्चा भी उनके बर्थडे पर साथ में होगा.
बर्थडे की शानदार फोटोज में प्रिंस नरूला ‘मॉम-टू-बी’ युविका चौधरी पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें वह एक्ट्रेस को केक बहुत प्यार से केक खिला रहे हैं. फोटोज को शेयर करते हुए प्रिंस ने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो बेबी डॉल, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और बस अब हमारा ये आखिरी जन्मदिन है जो सिंगल है, इसके बाद हमारा बेबी आएगा, सब उसके लिए स्पेशल हो जाएगा. मुझे मेरी लाइफ का सबसे अच्छा गिफ्ट देने के लिए थैंक्स.’ वहीं एक्टर ने दूसरी तस्वीर दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा- ‘हमारे अगले बर्थडे का सच्चा उदाहरण, लो सुसु कर दिया आपके केक पर.’

कपल जल्द करेगा बेबी का वेलकम

बता दें कि कुछ महीनों पहले प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा कि, ‘सभी को नमस्कार, मुझे नहीं पता कि मैं अभी अपनी फीलिंग्स कैसे जाहिर करूं क्योंकि हम बहुत खुश हैं और साथ ही घबराए हुए भी हैं, भगवान के आभारी हैं और माता-पिता बनने के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं.’

युविका चौधरी का बर्थडे सेलिब्रेशन

प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के जन्मदिन के जश्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका बेबी बंप देखा जा सकता है। तस्वीर में नरूला अपनी पत्नी को केक खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए एक खूबसूरत कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि युविका को पाकर वे कितने भाग्यशाली हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो अपनी पत्नी का पहला बच्चा होने के पहले आखिरी जन्मदिन मना रहे हैं।

युविका चौधरी अल्ट्रासाउंड के दौरान हो जाती है इमोशनल

प्रिंस नरूला ने कुछ महीनों पहले अपनी लग्जरी कार की तस्वीर शेयर करके अनोखे तारीके से पत्नी के प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और उसी के बगल में एक मिनी कार भी देखी गई। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। एक लंबी पोस्ट में, उन्होंने पिता बनने को लेकर अपनी भावनाओं और खुशी को शेयर किया था और कहा कि हर अल्ट्रासाउंड स्कैन के दौरान वो दोनों इमोशनल हो जाते हैं।

युविका चौधरी-प्रिंस नरूला के बारे में

प्रिंस और युविका के पहले बच्चे होने की खबर सबसे पहले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट से पता चली थी। प्रिंस और युविका पहली बार ‘बिग बॉस 9’ के दौरान मिले थे और उन्होंने लोकप्रिय डांस-आधारित रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ भी जीता था। इस कपल ने 12 अक्टूबर, 2018 को शादी की और 2024 में अपनी माता-पिता बनाने की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here