Tree plantation was done under the campaign ‘One tree in the name of mother’ in Government Pataleshwar Mahavidyalaya Masturi
मस्तूरी।अटलबिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी में भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल, (म.प्र.-छ.ग.) के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री विजय अंचल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मस्तूरी की उपस्थिति में लगभग 50 पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाये गये, जिसमे मुख्य रूप से आम, नीम, जामुन, आँवला, गुलमोहर, अमरुद, पीपल आदि फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया, पौधरोपण के पश्चात् प्राचार्य प्रो बी. आर. खूंटे ने स्वयं सेवकों क़ो सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वयं सेवक एक-एक पौधे क़ो गोद लेकर पौधों की देखभाल एवं रखरखाव की जिम्मेदारी लें, तथा पर्यावरण संवर्धन में अपनी भूमिका निभाकर प्रकृति क़ो हरा-भरा रखने में अपना योगदान दें लिए
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय अंचल, प्राचार्य प्रो बी. आर. खूंटे, डॉ दुर्गा बाजपेयी, डॉ मंजू पाण्डेय, डॉ सुजाता सेमुअल, प्रो के. सी. गेंदले, लेफ्टिनेंट नीता जौहर, प्रो नवीन रेलवानी, क्रीड़ा अधिकारी मुकेश घोरे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कांति अंचल के साथ इकाई के समस्त स्वयं सेवकों की उपस्थिति रही लिए।