Home Blog Paris 2024 Olympics : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहले ही थ्रो...

Paris 2024 Olympics : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहले ही थ्रो में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, फाइनल में बनाई जगह

0

Paris Olympics 2024 में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी जगह पक्की कर ली है. मुकाबले में उन्होंने पहले प्रयास में 89.34 का थ्रो फेंका. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है. नीरज ने अपने स्वर्ण पदक के बचाव की बेहतरीन शुरुआत की है और उनसे फाइनल में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।

https://x.com/sportwalkmedia/status/1820759989650354402?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1820759989650354402%7Ctwgr%5Ef0c453f9fc5c3e1ca20982f31d0a33275b2f9ebd%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fneeraj-chopra-advanced-to-the-final-of-the-mens-javelin-throw-event-record-breaking-distance-2766220.html

Ro No - 13028/44

नीरज दो ओलंपिक स्वर्ण जीतने से एक कदम दूर

नीरज अब फाइनल में ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवां पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी बनने के इरादे से उतरेंगे। अगर वह खिताब जीतते हैं तो ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here